हिंदी सिनेमा के दो दिग्गज कलाकार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध चुके हैं। लेकिन अब उनके शादी से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर छाई हुई है। हर तरफ दोनों कलाकार की शादी के चर्चे चल रहे हैं। बता दें कि काफी ग्रैंड तरीके से हुई शादी में बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों ने अपनी शिरकत की थी।

बता दें कि इस शादी के साथ ही फिल्मी दुनिया के दो दिग्गज परिवार रिश्ते में बंध चुके हैं। शादी से पहले रणबीर कपूर और आलिया भट्ट साल 2018 से एक दूसरे को डेट करते आ रहे हैं। वही दोनों कलाकार के चाहने वाले उनकी शादी को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जो कि पूरी हो चुकी है। अब दोनों कलाकार अपनी शादी से जुड़ी तस्वीर और वीडियो को लेकर चर्चाओं में है।

इस बीच आलिया भट्ट की सास नीतू कपूर का एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। आलिया भट्ट की शादी से पहले ही अपनी सास नीतू कपूर से काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती है। इन दिनों नीतू कपूर टीवी रियलिटी शो ‘हुनरबाज’ में नजर आ रही है। वे शो के ग्रैंड फिनाले में अपनी शिरकत करने पहुंची थी। इस दौरान नीतू कपूर अपनी बहू आलिया भट्ट के गाने पर जमकर थिरकती हुई नजर आई।
नीतू कपूर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस दौरान नीतू कपूर आलिया के फिल्म सांग ‘ढोलीड़ा’ पर डांस करने के साथ ही उनकी स्टेप्स को भी कॉपी करती हुई दिखाई दी उनके चेहरे का हाव भाव देखकर ही समझा जा सकता है कि आलिया भट्ट को अपने घर की बहू बनाने के बाद नीतू कपूर कितनी ज्यादा खुश दिखाई दे रही है। नीतू ने अपनी बहू आलिया भट्ट का ग्रैंड तरीके से घर में वेलकम किया था।