फिल्मी गलियारों में इन दिनों शादी की शहनाई है जोर शोर से बच रही है हाल ही में बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट 14 अप्रैल को पंजाबी रीति रिवाज से शादी कर ली इसके बाद से ही उनकी शादी से जुड़ी तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है।

वहीं रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की चर्चाओं के बीच एंटरटेनमेंट दुनिया के दो और दिग्गज कलाकारों ने सात फेरे ले लिए है। दरअसल, हाल ही में होस्ट, वीजे और एक्टर साइरस साहूकार ने अपनी लोंग टाइम गर्लफ्रेंड वैशाली मल्हारा के साथ शादी कर ली है दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही ज्यादा से ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

बता दें कि रणबीर कपूर आलिया भट्ट की शादी के बीच इन कलाकारों की शादी ज्यादा चर्चाओं में नहीं रही थी लेकिन तस्वीरों से दोनों को लेकर काफी चर्चाएं चल रही है। दोनों को सोशल मीडिया के माध्यम से उनके चाहने वाले लगातार शुभकामनाएं दे रहे हैं। बता दें कि शादी के दौरान की तस्वीर में देखा जा सकता है कि किस तरह दोनों का भी खूबसूरत दिखाई दे हैं।

मनोरंजन दुनिया के जाने-माने कलाकारों ने 15 अप्रैल को अपने परिवार और दोस्तों के बीच धूमधाम से शादी रचाई जिनकी अब तस्वीर सामने आई है। जिन्हें काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। वायरल हो रही तस्वीर में देखा जा सकता है कि दुल्हन के निवास में वैशाली काफी खूबसूरत दिखाई दे रही है उन्होंने लाल कलर का लहंगा पहना हुआ है।

दोनों कलाकारों की शादी में मनोरंजन दुनिया के कई दिग्गज कलाकार ने अपनी शिरकत की थी। करियर की बात की जाए तो सायरस साहूकार ने अपने करियर की शुरुआत एमटीवी से साल 1999 में की थी इसके बाद से वह लगातार एंटरटेनमेंट का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने ओम जय जगदीश’, ‘रंग दे बसंती’और कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है।