VIP Number Plate : BMW i7 कार पर लगाया गया 7.7 लाख का नंबर प्लेट, इसके पीछे की कहानी जानकार हो जाएंगे हैरान

Follow Us
Share on

VIP Number Plate : लग्जरी कारों के प्रति लोगों के दिल और दिमाग में काफी दीवानगी रहती है। स्पेशल नंबर का क्रेज भी गाड़ियों में देखने को मिलता है। केरल के एक बिजनेसमैन ने अभी कुछ समय पहले ही अपनी सुपर लक्जरी सेडान बीएमडब्ल्यू i7 के लिए 777 नाम की फैंसी नेम प्लेट खरीदा था। इस नेम प्लेट की कीमत 7.7 लाख रुपए है।

New WAP

वीआईपी नंबर प्लेट के लिए खर्च किया 7.7 लाख रुपये

जी हा इतने में कोई अच्छी किफायती SUV आ जाएगी इस व्यक्ति ने उतना ही पैसा देकर नेम प्लेट खरीदा है। केरल के एर्नाकुलम जिले स्थित तेवरा के रहने वाले एस राज ने बीएमडब्ल्यू i7 खरीदने के बाद नंबर प्लेट (VIP Number Plate) के लिए एक ऐसा नंबर चुनाव जिस पर उन्होंने काफी ज्यादा पैसे खर्च करने पड़े।

7777 नंबर चुना तो इसकी नीलामी आयोजित की गई और बेस अमाउंट ₹500000 रखी गई। नीलामी के दौरान इस नेम प्लेट के लिए बोली लगाई गई और आखिरकार 7.7 लख रुपए देकर इस राज्य ने नंबर प्लेट खरीद लिया। इस ऑक्शन में सात लोगों ने भाग लिया था।

Also Read : मिर्जापुर के वजह से 12th Fail बना पाया आईपीएस, फैंस ने जोड़ा ऐसा कनेक्शन लोग हो गए हैरान

New WAP

यह खास नंबर राज के लिए इस मायने में खास है क्योंकि बीएमडब्ल्यू i7 उनकी सातवीं कार है। बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज कारों की भारत में खूब बिक्री होती है। जर्मन कंपनी बीएमडब्ल्यू ने 7 सीरीज की बंपर डिमांड को देखते हुए i7 को लांच किया था और इसकी कीमत 2.3 करोड़ से लेकर 2.50 करोड़ तक है।

इसमें कई तरह के जबरदस्त फीचर्स मिल रहे हैं। यह गाड़ी आपको पहली नजर में पसंद आएगी और इसके शानदार फीचर्स आपको पहली नजर में लुभाएंगे। इससे आपको अंदाजा हो रहा होगा कि भारत में लोग फैंसी नंबर प्लेट के लिए कितने पैसे चुकाते हैं।


Share on