Vande Bharat Sleeper Coach : वंदे भारत एक्सप्रेस में मिलेगा 5 स्टार होटल जैसी सुविधाएं, रेल मंत्री ने बताया कब तैयार होंगे स्लीपर कोच

Follow Us
Share on

Vande Bharat Sleeper Coach : हमारे देश में हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को खूब पसंद किया जा रहा है। वंदे भारत एक्सप्रेस की सफलता को देखते हुए रेलवे अब स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस चलने के बारे में निर्णय ले रहा है। उम्मीद है कि 6 महीने के बाद से हमारे देश में स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलने लगेगी।

New WAP

रेल मंत्री ने बताया कब तैयार होंगे स्लीपर कोच

पिछले दिनों केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वंदे भारत (Vande Bharat Sleeper Coach) पर कोच के निर्माण की प्रगति को देखा था और वह निर्माण से जुड़ी प्रगति को देखने के लिए बेंगलुरु के भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड पहुंचे थे।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि वंदे भारत के नए स्लीपर कोच की बॉडी ज्यादा ऊंचाई वाली होगी और यात्रियों के सुविधाओं को ध्यान में रखकर इसके छत को डिजाइन किया गया है। उन्होंने कहा की उम्मीद है कि यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी लोगों को बेहद पसंद आएगी।

Vande Bharat Sleeper Coach की लागत

उन्होंने कहा कि सभी बंदे भारत स्लीपर ट्रेन में कवच सिस्टम को फिट किया जाएगा और इंटरनेशनल लेवल पर एक कोच के निर्माण में लगभग 10 करोड रुपए खर्च होगी। वंदे भारत एक्सप्रेस के स्लीपर कोच की तैयार करने में 8 से 9 करोड रुपए तक का खर्चा रहा है और ऐसे कई कोच तैयार किये जा रहे है।

New WAP

Also Read : 31 मार्च रविवार को भी खुले रहेंगे बैंक, रिजर्व बैंक ने दिया आदेश, लेकिन यह होगा कार्य करने का समय

यह देखने में बेहद शानदार होगी और एक कोच में लगभग 67 यात्री सफर कर पाएंगे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा की नई स्लीपर ट्रेन की खासियतों में स्टेनलेस स्टील की बॉडी टक्कर सहन करने वाले एलिमेंट ऑटोमेटिक आउटडोर और सेंसर आधारित इंटर कम्युनिकेशन डोर शामिल है । ऊपर के सीट पर चढ़ने के लिए इसमें सीढ़ियां भी दी जाएगी।


Share on