बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन हमेशा ही किसी न किसी बात को लेकर चर्चाओं का विषय बने रहते हैं अपने फिल्मी करियर में 50 साल से ज्यादा का समय व्यतीत कर चुके महानायक आज भी फिल्मों में काम करते हुए नजर आते हैं लेकिन वह हमेशा से ही अपनी बेटी श्वेता बच्चन को लेकर चर्चाओं का विषय रहे हैं।

हाल ही में श्वेता बच्चन की कुछ अनसीन तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिन्हें आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। वायरल हो रही तस्वीर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के शादी के दौरान की बताई जा रही है जब दोनों पति पत्नी एक साथ में नजर आए आपकी जानकारी के लिए बता दें कि श्वेता बच्चन की शादी निखिल नंदा के साथ हुई है।

श्वेता और निखिल दोनों ही लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं। बता दें कि बड़े परिवार से संबंध रखने के बाद भी वे फिल्मी दुनिया से कोसों दूर रहते हैं। दोनों की पहले इस तरह की तस्वीरें किसी ने भी नहीं देखी यही कारण है कि यह तस्वीर सामने आने के बाद से ही खूब वायरल हो रही है। दोनों के बीच में काफी शानदार बॉन्डिंग देखने को मिल रही है दोनों मुस्कुराते हुए दूसरे को देख रहे हैं।

निखिल नंदा रणबीर कपूर की बुआ ऋतु नंदा के बेटे हैं इस रिश्ते से श्वेता बच्चन रणवीर कपूर की भाभी लगती है। श्वेता निखिल की शादी की बात की जाए तो दोनों ने साल 1997 में सात फेरे लिए थे इसके बाद से ही दोनों के बीच में काफी शानदार केमिस्ट्री देखने को मिलती है। दोनों अपने रिश्ते से काफी ज्यादा खुश भी है। दोनों हमेशा एक दूसरे का साथ देते हुए नजर आते हैं।

खूबसूरती के मामले में श्वेता बच्चन किसी से कम नहीं है। लेकिन इसके बाद वे ग्लैमर इंडस्ट्री और सोशल मीडिया से भी दूर रहना पसंद करती है। उनके पति निखिल नंदा जाने वाले बिजनेसमैन है। बता दें कि दोनों आज 2 बच्चों के माता पिता है। वहीं श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नवेली नंदा हमेशा चर्चाओं का विषय बनी रहती है कभी अपनी तस्वीरों को लेकर तो कभी अपनी लव लाइफ को लेकर श्वेता अपने घर की पसंदीदा बहु रानी है।