Lord Murugan Temple Lemon : 25 हजार रुपए में बिका तमिलनाडु के रथिनावेल मुरुगन मंदिर का अनोखा नींबू, जानिए क्या है इसकी खासियत

Follow Us
Share on

Lord Murugan Temple Lemon : तमिलनाडु से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसको सुनकर हर कोई हैरान रह गया है। यहां पर एक गांव में नौ नींबू को चमत्कारी बात कर 2.36 लख रुपए में नीलाम किया गया। गांव वालों का कहना था कि यह एक चमत्कारी नींबू है जिसका शरबत पीने से संतान हीनता दूर होती है और इसे पारिवारिक शांति बढ़ती है। एक ग्रामीण का कहना है कि गांव में स्थित मंदिर इस नींबू के लिए काफी मशहूर है।

New WAP

पानगुनी उथीराम उत्सव में होती है नींबू की नीलामी

ग्रामीण का कहना है कि भगवान मरूगन (Lord Murugan Temple Lemon) के भाले में लगाए गए नींबू चमत्कारी हो जाते हैं और यह मंदिर तमिलनाडु के विल्लुपुरम के तिरुवन गांव में स्थित है। यहां पर काफी संख्या में की संतान दंपती संतान मांगने आते हैं और करोड़ों रुपए में नींबू खरीद कर ले जाते हैं। इस उत्सव के दौरान मंदिर प्रशासन के तरफ से नींबू की नीलामी की जाती है।

एक ग्रामीण का कहना है कि संतानहीन दंपती को लगता है कि नींबू चमत्कारी है इसलिए वह इस नींबू के लिए कोई भी कीमत चुकाने के लिए तैयार हो जाते हैं। बड़े-बड़े बिजनेसमैन भी इस नींबू के प्रशंसक हैं और बिजनेस को बढ़ाने के लिए नींबू खरीद कर ले जाते हैं। नींबू की डिमांड इतनी बढ़ जाती है कि लोग करोड़ों रुपए खर्च करके भी नीलामी में इसे खरीद लेते हैं।

Also Read : पढ़ाई में फिसड्डी युटुबर कैरी मिनाटी ने उड़ाया विराट कोहली का मजाक, भड़के फैंस तो हाथ जोड़कर मांगी माफ़ी

New WAP

ग्रामीणों ने कहा कि उत्सव के पहले दिन ही एक दंपति 500500 में इस नींबू को खरीदें। इस नींबू को ग्रहण करने से पहले लोग स्नान करते हैं और मंदिर के पुजारी के सामने झुक कर उन्हें स्वीकार करते हैं। लंबे समय से यह उत्सव मनाया जा रहा है.


Share on