एनफील्ड बुलेट को टक्कर देने आई बाहुबली बाइक Triumph Speedmaster 400, जबरदस्त फीचर से लैस होगी यह Bike

Follow Us
Share on

Triumph Speedmaster 400 : रॉयल एनफील्ड 300 से 500 सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट में काफी मजबूत पकड़ बनाकर रखा है। रॉयल एनफील्ड बाइक को लोग बेहद पसंद करते हैं और इसको अपने स्टेटस से जोड़कर देखते हैं। रॉयल एनफील्ड के क्लासिक 350 को चुनौती देने के लिए होंडा के द्वारा अपनी की बाइक CB350 को लांच कर दिया गया है। लेकिन अब इसको टक्कर देने के लिए Triumph Speedmaster 400 आने वाली है।

New WAP

Triumph Speedmaster 400 हुई लांच

ट्रायम्फ स्पीडमास्टर 400 क्रूजर रेंडर बजाज और ट्रायंफ के ज्वाइंट वेंचर के 400 सीसी प्लेटफार्म के विकास के साथ कई डिजाइन और स्टाइल में देखने को मिलेगा। बजाज ट्रायंफ जोड़ी के द्वारा स्पीड 400 और स्क्रैंबलर 400X को लांच कर दिया गया है।

जबकि स्पीड 400 पर आधारित थ्रीक्शटन 400 को भी टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। अगर हम रॉयल एनफील्ड के बिक्री पर नजर डाले तो मेटियर 350 की अक्टूबर 2023 में 10000 से अधिक यूनिट की बिक्री देखी गई। इसको टक्कर देने के लिए ट्रायंफ बाइक बाजार में जल्द आ सकती है। इसके डिजाइन में काफी बदलाव देखने को मिलेगा।

इस बाइक का डिजाइन शानदार होगा और जबरदस्त फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। यह चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध होने वाली है। इसके कलर होंगे फैंटम ब्लैक, कैस्पियन ब्लू, कार्निवल रेड और शाइनिंग खाकी ग्रीन।

New WAP

यह भी पढ़ें : मार्केट में धमाल मचाने आई पहले एल्मुनियम से बनी इलेक्ट्रिक बाइक, 221 किमी देगी रेंज, जाने कीमत

बता दे कि यह गाड़ी काफी अलग दिखेगी और इसमें एक लंबा व्हीलबेस, बड़ी और शानदार सीटे, ज्यादा रेट एंगल, लंबा हेंडलबार, फ्रंट सेट फुट बार,बड़ा टियर ड्रॉप फ्यूल टैंक आदि देखने को मिलेगा।आप इसमें बड़ा कोई भी सामान आसानी से लेकर जा सकते हैं।


Share on