World Most Expensive Schools : यह है दुनिया का सबसे महंगा स्कूल, सालभर की फीस में आ जाएगा आलिशान घर और SUV कार

Follow Us
Share on

World Most Expensive Schools : आपने कई स्कूल देखे होंगे जिनके फीस लाखों रुपए तक होते हैं। भारत में भी कई महंगे स्कूल है जिसमें बड़े-बड़े सेलिब्रिटी के बच्चे पढ़ने जाते हैं। अक्सर आपके मन में ख्याल आता होगा कि आखिर वह कौन सा स्कूल है जिसकी फीस दुनिया में सबसे ज्यादा है। आपको इस स्कूल के बारे में बताएंगे।

New WAP

आपको बता दे दुनिया की सबसे महंगा स्कूल स्विट्जरलैंड में स्थित है। इस स्कूल का नाम Institute Le Rosey है। इस स्कूल में स्पेन इटली ब्लेजियम ईरान और ग्रीस के राजाओं को शिक्षा मिली थी।

कितनी है Institute Le Rosey की फीस

आपको बता दे कि यहां पर अभी भी बच्चों को पढ़ाया जाता है और यहां की फीस काफी ज्यादा है। आम लोग अपने बच्चों को नहीं पढ़ा सकते। इस स्कूल (World Most Expensive Schools) में एक बच्चे को पढ़ने के लिए सालाना एक करोड रुपए का फीस लगता है।ऐसी स्कूल में 280 बच्चे पढ़ते हैं जो दुनिया के अलग-अलग देशों से आते हैं।

ऐसी स्कूल को 1880 में कॉल कर्नल ने स्थापित किया था और यह इकलौता बोर्डिंग स्कूल है जहां दो कैंपस है। यहां पर टेनिस कोर्ट शूटिंग रेंज है। यह स्कूल चार अरब की लागत से बनाएं। यह शानदार स्कूल अपने पढ़ाई के लिए काफी फेमस है।

New WAP

Also Read : पत्नी ने पति से 6 घंटे कराई घर की सफाई तो गुस्से में पति ने थमाया 74000 का बिल, वायरल हो रहा पति-पत्नी का चैटिंग

फेलिप लॉरेंट, एक पूर्व छात्र और ले रोजी के प्रवक्ता ने  बताया, “जाहिर है, हम स्विट्जरलैंड के सबसे पुराने अंतरराष्ट्रीय बोर्डिंग स्कूल हैं। हमारे पास एक निश्चित वेट है जो उन फैमिली के कारण नाम से जाता है जो पहले यहां रहे हैं। “मुझे लगता है कि कुछ फैमिली उसकी तलाश कर रहे हैं। हो सकता है कि उन्होंने यहां पढ़ाई की हो, और इसलिए वे चाहते हैं कि उनके बच्चे उस तरह की विरासत को जारी रखें”।


Share on