फिल्मी दुनिया के सितारे ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़े रहने के साथ ही अपनी लव लाइफ को लेकर भी काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बने रहते हैं। हाल ही में अपनी 5 साल पुरानी गर्लफ्रेंड के साथ शादी के बंधन में बंधे रणबीर कपूर फिल्मी दुनिया में कदम रखने के बाद से ही अपनी लव लाइफ को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में रहे हैं।

रणबीर का नाम बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई दिग्गज अभिनेत्रियों के साथ में जुड़ा लेकिन उन्होंने जानी-मानी अदाकारा आलिया भट्ट से 14 अप्रैल को शादी कर ली है और अब वे अपना शादीशुदा जीवन जी रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की लाडली बेटी सारा अली खान भी अपने मामा रणबीर कपूर को दिल दे बैठी थी।

इतना ही नहीं उन्होंने उनसे शादी तक करने का ऐलान कर दिया था। हालांकि बाद में उन्हें अपना यह डिसीजन बदलना पड़ा था। लेकिन वे इसके बाद काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय रही थी। उन्होंने करण जौहर के शो में अपने प्यार का इजहार करते हुए बड़ा ऐलान कर दिया था कि वह रणबीर कपूर से शादी करना चाहती है। उनका यह वीडियो आंग की तरह वायरल हो गया था।
वीडियो सामने आने के बाद से ही सारा अली खान काफी सुर्खियों में रही उनसे हर जगह रणबीर कपूर और उनको लेकर ही सवाल पूछे जाते थे। लेकिन इस दौरान आलिया भट्ट ने भी रणबीर कपूर के लाइफ में अपनी एंट्री मार दी थी। हालांकि बाद में सारा अली खान ने खुद इनकार कर दिया था कि वे अब रणबीर से शादी नहीं करना चाहती है। लेकिन अपने मामा से ही शादी का एलान कर सारा बुरी तरह से फंस गई थी।