Maruti Safety Rating : महिला सुरक्षा के लिए बेहद खतरनाक है मारुती की यह 5 कार, NCAP ने दी सेफ्टी की सबसे खराब रेटिंग

Follow Us
Share on

Maruti Safety Rating : नए साल से पहले ही कारों के लिए क्रैश टेस्ट रिपोर्ट कार्ड जारी कर दिया गया है। इस टेस्ट के माध्यम से एजेंसी शामिल हुई कारों की सेफ्टी रेटिंग देती है। एजेंसी के माध्यम से इस बार टाटा सफारी और हैरियर को एडल्ट सेफ्टी और चाइल्ड सेफ्टी के लिए फाइव स्टार दिया गया है। इस बार भी मारुति सुजुकी की कारों को खराब रेटिंग का सामना करना पड़ा है।

New WAP

जारी हुई Maruti Safety Rating

आपको बता दे ग्लोबल एनसीएपी के सेफ्टी पैरामीटर भारत और NCAP से थोड़े अलग होते हैं और इन्हें भारतीय सड़कों और यहां की ड्राइविंग कंडीशन के हिसाब से तैयार करना होता है। आईए जानते हैं उन पांच कारों के बारे में जिन्हें सबसे खराब रेटिंग मिली है।

Maruti Suzuki Alto K10

मारुति सुजुकी अल्टो की इस गाड़ी को ग्लोबल एनसीएपी ने एडल्ट सेफ्टी के लिए दो स्टार जबकि चाइल्ड सेफ्टी के लिए जीरो स्टार दिया है।

Maruti Suzuki Swift

मारुति सुजुकी की बेस्ट सेलिंग रही स्विफ्ट कर को इस टेस्ट में काफी खराब रेटिंग मिली है। एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी के लिए इसे एक star दिया गया है।

New WAP

Maruti Suzuki Wagon R

ग्लोबल एनसीएपी की रेटिंग में मारुति सुजुकी वैगन आर को भी बेहद खराब रेटिंग मिली है। इस चाइल्ड और एडल्ट सेफ्टी के लिए जीरो स्टार दिया गया है।

Maruti Suzuki s presso

ग्लोबल एनसीएपी ने अपनी इस रेटिंग में मारुति सुजुकी की इस गाड़ी को एडल्ट सेफ्टी के लिए एक स्टार जबकी चाइल्ड सेफ्टी के लिए जीरो स्टार दिया है।

यह भी पढ़ें : कार चलाने में होगी पहले से अधिक सुविधा,Jio ने लॉन्च किया JioMotive,हर पल मिलेगी कार की लोकेशन

Maruti Suzuki Ignis

ग्लोबल एनसी एपीके डाटा के अनुसार मारुति सुजुकी इग्निस को बहुत ही खराब रेटिंग दिया गया है। इस एडल्ट सेफ्टी के लिए दो स्टार जब की चाइल्ड सेफ्टी के लिए जीरो स्टार दिया गया है।


Share on