Bank Holidays Dec 2023 : फटाफट निपट ले अपने सभी जरूरी काम, दिसंबर में बैंकों में रहेगी लंबी छुट्टियां, देखें लिस्ट

Follow Us
Share on

Bank Holidays Dec 2023 : दिसंबर का महीना शुरू होने वाला है और दिसंबर के महीने में भी बैंकों में लंबी छुट्टियां रहने वाली है। कई बार ऐसा होता है कि हमें बैंकों के छुट्टियों के बारे में जानकारी नहीं होती और हम बैंक चले जाते हैं ऐसे में हमें काफी परेशान होना पड़ता है।

New WAP

अगर आपका कोई जरूरी काम है तो आप बैंकों में जाकर फटाफट उसे निपटा ले क्योंकि अगर आप अपना काम जल्द से जल्द नहीं निपटाते हैं तो आपको परेशान होना पड़ सकता है। आपको बता दे कि बैंकों में दिसंबर में लंबी छुट्टियां होने वाली है।

Bank Holidays Dec 2023 में कब-कब बंद रहेंगे बैंक

1 दिसंबर (शुक्रवार) को राज्य स्थापना दिवस/स्वदेशी आस्था दिवस के अवसर पर अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में बैंक बंद रहेंगे।

3 दिसंबर (रविवार) को बैंकों में अवकाश रहेगा। 

New WAP

4 दिसंबर (सोमवार) को सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व के अवसर पर गोवा में बैंकों की छुट्टी रहेगी। 

9 दिसंबर (शनिवार) को बैंक बंद रहेंगे। 

10 दिसंबर (रविवार) को बैंकों की छ्ट्टी रहेगी। 

12 दिसंबर (मंगलवार) को पा-तोगन नेंगमिंजा संगमा के अवसर पर मेघालय में बैंक बंद रहेंगे। 

13 दिसंबर (बुधवार) और 14 दिसंबर (गुरुवार) को लासूंग/नामसूंग के अवसर पर सिक्किम में बैंकों में छुट्टी रहेगी।

17 दिसंबर (रविवार) को बैंक बंद रहेंगे। 

18 दिसंबर (सोमवार) को यू सोसो थाम की पुण्यतिथि के अवसर पर मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।

19 दिसंबर (मंगलवार) को गोवा मुक्ति दिवस के कारण गोवा में बैंकों में अवकाश रहेगा। 

23 दिसंबर (शनिवार) को बैंक बंद रहेंगे।

24 दिसंबर (रविवार) को बैंकों में अवकाश रहेगा। 

25 दिसंबर (सोमवार) को क्रिसमस पर पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे। 

यह भी पढ़ें : त्योहारों के बाद सोने की कीमत में हुई जबरदस्त उछाल, चांदी की चमक भी बरकरार, जानिए ताजा रेट

26 दिसंबर (मंगलवार) को क्रिसमस के अवसर पर मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में बैंकों की छट्टी रहेगी।

27 दिसंबर (बुधवार) को क्रिसमस के अवसप पर नागालैंड में बैंक बंद रहेंगे।

30 दिसंबर (शनिवार) को यू किआंद नांगबाह के मौके पर मेघालय में बैंक बंद रहेंगे। 

31 दिसंबर (रविवार) को सभी बैंकों में अवकाश रहेगा।


Share on