इस देश में बन रही दुनिया की अनोखी ट्रेन, बिना ईंधन पटरी पर खुद ब खुद चार्ज होकर चलेगी

Follow Us
Share on

बदलते समय के साथ टेक्नोलॉजी और विज्ञान में लगातार एक से बढ़कर एक अविष्कार किए जा रहे हैं जहां पहले चांद पर जाने का हर इंसान सपना देखता था वह बहुत जल्द ही साकार होने वाला है आज साइंस ने इतनी ज्यादा तरक्की कर ली है कि बहुत जल्द इंसान पृथ्वी से निकलकर दूसरे ग्रहों पर गए बसने को तैयार है। ऐसा ही कुछ यातायात व्यवस्थाओं में भी देखने को मिल रहा है।

New WAP

worlds first infinity train 1

बता दें कि आज ज्यादातर वाहनों को चलाने के लिए ईंधन गैस या फिर इलेक्ट्रिसिटी का उपयोग किया जाता है। लेकिन जिस तरह से साइंस आविष्कार कर रहा है। वह दिन भी दूर नहीं है। जब किसी भी बहन को चलाने के लिए किसी भी प्रकार के ईंधन या फिर किसी चीज की जरूरत पड़ेगी। आज हम एक ऐसी ही ट्रेन के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसे चलाने के लिए किसी भी चीज की जरूरत नहीं पड़ती या खुद को कुछ चार्ज होकर चलती है।

worlds first infinity train 2

जी हां यह सुनने में जितना अटपटा लग रहा है उतना ही सही भी है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की एक बड़ी खनन कंपनी अनंत समय तक चलने वाली ट्रेन का निर्माण करने जा रही है जिसे चलाने के लिए किसी कोयले की आफ इलेक्ट्रिसिटी की जरूरत नहीं होगी या खुद ग्रेविटेशनल फोर्स के दम पर चलेगी और ऑटोमेटिक चार्ज भी होगी इसका नाम भी इंफिनिटी रखा गया है। बता दें कि इस ट्रेन का उपयोग कंपनी द्वारा लौह अयस्क को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए किया जाएगा।

इस अनोखी ट्रेन के बारे में मिली जानकारी के अनुसार यह जब भारी मात्रा में लोगों को वर्कर चलेगी। वहीं जब आते टाइम यह खाली आएगी तो यहां ग्रेविटेशनल फोर्स के चलते ऑटोमेटिक ही चार्ज हो जाएगी। खनन कंपनी द्वारा इसका कार्य चालू कर दिया गया है इसके लिए उन्होंने विलियम्स एडवांस्ड इंजीनियरिंग का सहारा लिया है। बताया जा रहा है कि इस ट्रेन की एनर्जी कभी खत्म नहीं होगी इसलिए ही इसे इंफिनिटी ट्रेन का नाम दिया जा रहा है।

New WAP

worlds first infinity train 3

ट्रेन की खासियत यह है कि इसमें तकरीबन 244 बोगियां होगी एक बार में 34,404 टन लौह अयस्क को ले जाने का काम करेगी। जो जाते समय एनर्जी का उपयोग करेगी लेकिन आते समय जब या खाली होकर आएगी तो ऑटोमेटिक ही चार्ज होगी इस ट्रेन के बारे में फोर्टेस्क्यू की सीईओ एलिजाबेथ गेन्स ने जानकारी देते हुए बताया है कि यहां सबसे ताकतवर और अनोखी इलेक्ट्रिक ट्रेन होने वाली है।


Share on