बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट ने आज पंजाबी रीति रिवाज से शादी कर ली है। बता दें कि दोनों कलाकारों ने अपनी शादी की गोपनीयता बनाए रखने के लिए काफी टाइट सिक्योरिटी का इंतजाम किया था। इस वजह से शादी से जुड़ी तस्वीर और वीडियो कुछ भी सामने नहीं आ पाए हैं।

लेकिन अब शादी संपन्न हो चुकी है ऐसे में उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें रणबीर कपूर आलिया भट्ट को दूल्हा दुल्हन के लिबास में देखा जा सकता है। बता दें कि दोनों कलाकारों ने परिवार वालों और मेहमानों की उपस्थिति में अपनी शादी को संपन्न किया है। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी का उनके चाहने वाले बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

ऐसे में दोनों की शादी से जुड़ी तस्वीरों वीडियो सामने नहीं आने की वजह से फैंस काफी ज्यादा निराश दिखाई दे रहे थे लेकिन अब जैसे-जैसे शादी का समय बीता जा रहा है वैसे ही शादी से जुड़ी तस्वीर और वीडियो लगातार वायरल हो रही है जिन्हें फैंस द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। बता दें कि दोनों दूल्हा दुल्हन के लिबास में काफी ज्यादा सुंदर दिखाई दे रहे हैं।
हालांकि यह वीडियो थोड़ी दूर से लिया गया है जिसकी वजह से ज्यादा क्लियर नहीं है। लेकिन फैंस दोनों की झलक पाने के लिए काफी ज्यादा इंतजार कर रहे थे। बता दें कि दोनों कलाकारों की शादी में फिल्मी घरानों के अलावा बाहर के भी कई जाने माने मेहमान शिरकत करने पहुंचे हैं। शादी से जुड़ी जानकारियां बीते काफी दिनों से वायरल हो रही थी।