बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट रही उर्फी जावेद आज सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा लोकप्रिय है बता दें कि वह अक्सर ही अपने शानदार लुक और अपने अतरंगी कपड़ों के लिए पहचानी जाती है। उर्फी जावेद ने बिग बॉस के घर के बाहर निकलने के बाद से ही लगातार सोशल मीडिया पर अपनी पकड़ बनाई है। यही कारण है कि आज उनकी तस्वीर आने के बाद तेजी से वायरल हो जाती है। इतना ही नहीं उर्फी जावेद अब तक बहुत से अपने हॉट वीडियो भी सोशल मीडिया के माध्यम से जारी कर चुकी है।
यूज़र ने उनके धर्म को लेकर सवाल उठाए
हमेशा ही अपनी हॉट अदाओं के लिए चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद को कई बार ट्रोल भी किया गया है। इतना ही नहीं उन्हें कई बार कई तरह के भद्दे कमेंट का भी सामना करना पड़ा है। अब हाल ही में एक यूजर ने उर्फी जावेद को लेकर बड़े सवाल उठाए हैं। लेकिन हर बार की तरह इस बार भी उर्फी जावेद ने इन सवालों का बड़ी बेबाकी से जवाब दिया बता दें कि यह पोस्ट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। बता दें कि इस बार यूज़र ने उनके धर्म को लेकर सवाल उठाए हैं।
बता दें कि हाल ही में एक यूजर द्वारा उर्फी जावेद की एक हॉट फोटो को लेकर कहा गया है कि जाने-माने संगीतकार जावेद अख्तर से पूछा जाए की इस तरह से अपनी हॉट तस्वीरों को साझा करना या इस तरह के हॉट फोटो शूट करवाना इस्लाम धर्म में करना सही है या गलत? बता दें कि और भी साबित हमेशा ही इस तरह के फोटोशूट करवाती है कि उनकी हॉटनेस निकल कर सामने आती है ऐसे में इस यूज़र ने उनके इस तरह से अपने शरीर का प्रदर्शन करने को लेकर सवाल उठाए हैं।
A – not javed akhtar’s grand daughter
B – I am an individual , my choices don’t depend on my grandfather whosoever it is
C- even being on social media is nit allowed in Islam , please delete your id immediately .
D – I don’t follow Islam but you do https://t.co/b6VcWrVYOp— Urfi Javed (@urf7i) December 12, 2021
उर्फी जावेद इस्लाम को नहीं मानती
लेकिन इन सवालों का उर्फी जावेद ने भी डटकर सामना किया और 4 प्वाइंट ओ में इनका जवाब देते हुए उन्होंने साफ तौर पर कह दिया है कि वह इस्लाम को नहीं मानती है। उन्होंने साफ तौर पर एबीसीडी पॉइंट में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कह दिया है कि ना तो वे इस्लाम को मानती है और ना ही वे जावेद अख्तर की पोती है इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक कह दिया कि इस्लाम में तो इस तरह से सोशल मीडिया पर भी रहना सही नहीं है। बता दें कि उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया से ही लोगों के बीच में बड़ी पहचान बनाई है।
लेकिन कई बार उन्हें से यूजर्स के सवालों का भी सामना करना पड़ा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि थोड़े दिन पहले ही उर्फी जावेद ने डेनिम जैकेट पहनते हुए अपने ऊपर सवाल खड़े करने वाले लोगों को करारा जवाब दिया था यह पहला मामला नहीं है जब उर्फी किसी सवालों के घेरे में आई हो इससे पहले भी वह उनको ट्रोल करने वाले लोगों को मुंहतोड़ जवाब दे चुकी है बता दें कि जिस तरह से उन्होंने जवाब दिया है। इससे समझा जा सकता है कि वह अपने करियर में आगे बढ़ना चाहती है और इसके लिए वे सभी से टकराने को तैयार हैं?