Tata Harrier Safari Facelift : सब की वाट लगाने आ रही है Tata Harrier Safari Facelift, कल से शुरू होगी उनकी बुकिंग,जाने खासियत

Follow Us
Share on

Tata Harrier Safari Facelift : टाटा हैरियर फेसलिफ्ट और सफारी फेसलिफ्ट की बुकिंग कल से शुरू कर दी जाएगी। सूत्रों की माने तो आने वाले हफ्ते में इसकी बुकिंग शुरू हो जाएगी। टाटा मोटर्स ने कुछ समय पहले ही फेसलिफ्टेड हैरियर और सफारी का एक टीजर जारी किया था। आपको बता दे कि इन दो SUVs को सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के लिए भी देखा गया है। जानते हैं इनके डीटेल्स…….

New WAP

Tata Harrier Safari Facelift इंजन पावरट्रेन

इसमें 2.0 लीटर का 4 सिलेंडर टर्बो इंजन देखने को मिलने वाला है। यह 170ps की अधिकतम पावर आउटपुट और 350nm का पिक टॉर्क जनरेट करने में भी सक्षम होता है। इसमें आपको सिक्स स्पीड MT यह सिक्स इस स्पीड टॉर्क कन्वर्टर AT के साथ जोड़ा जाने वाला है।

इंटीरियर अपडेट

कंपनी के द्वारा जारी किए गए टीचर वीडियो से पता चला है कि इसमें 10.5 इंच का फूल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, बड़े टाटा लोगों के साथ एक नया फॉर स्पोक स्टीयरिंग व्हील, डैशबोर्ड की चौड़ाई को कवर करने वाली एंट्री एंबिएंट लाइटिंग भी मिलने वाली है।

नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल

इसमें नेक्शन फेसलिफ्ट के जैसे ही ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलने वाला है। इसमें नेक्शन फेसलिफ्ट में मिलने वाले 12.3 इंच का बड़ा यूनिट मिल सकता है।

New WAP

प्रीमियम डैशबोर्ड अपडेट

2024 टाटा हैरियर और सफारी में डैशबोर्ड का लेआउट बरकरार रहने वाला है। लेकिन नकली लकड़ी के ड्रीम के स्थान पर एक नया ग्लास पैनल मिलेगा जिसमें ज्यादा प्रीमियम लेदर फिनिश मिलने वाला है।

यह भी पढ़ें : मार्केट में धमाल मचाने आई 70km की रेंज वाली Lampago Electric Trike ट्राईसाईकिल, कीमत भी है बेहद कम, जाने डीटेल्स

नया सेंटर कंसोल

अपडेटेड नेक्सन और नेक्सों EVके जैसे ही टॉगल स्विच के साथ टच बेस्ट क्लाइमेट कंट्रोल भी मिलने वाला है। नए केंद्र कंसल में एक नया रोटरी ड्राइव सिलेक्ट एक नया गियर लीवर मिलेगा।


Share on