मार्केट में धमाल मचाने आई 70km की रेंज वाली Lampago Electric Trike ट्राईसाईकिल, कीमत भी है बेहद कम, जाने डीटेल्स

Follow Us
Share on

Lampago Electric Trike : लैम्पागो के द्वारा इलेक्ट्रिक ट्राई साइकिल को लांच कर दिया गया है। आपको बता दे की Lampago Electric Trike एक कार्गो के विकल्प के रूप में लॉन्च किया गया है और यह कार्गो की तरह ही दिखता है। डिजाइन बेहद ही अच्छी है और यह देखने में भी शानदार है। इसको रेट्रो लुक दिया गया है साथ इसके कलर्स और डिजाइन एलिमेंट्स बेहद खास लुक देने वाले हैं। यह 45 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देता है। तो आईए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स……

New WAP

Lampago Electric Trike Price

लैम्पागो इलेक्ट्रिक को कंपनी के द्वारा यूरोप में पेश किया गया है। बात अगर इसकी कीमत की करें तो अभी तक इसकी कीमत का खुलासा कंपनी के द्वारा नहीं किया गया है और उम्मीद है कि जल्दी इसकी कीमत की घोषणा कर दी जाएगी।

लैम्पागो इलेक्ट्रिक Trike रेट्रो लुक के साथ मार्केट में आएगी। इसकी टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटा है और कंपनी का कहना है कि आपको ऑपरेट करने के लिए किसी तरह के लाइसेंस की जरूरत नहीं होगी। यह एक थ्री व्हीलर है जिसका बॉडी डिजाइन गोलाकार है और इसमें दोनों साइड एक-एक दरवाजा लगा हुआ है।

Lampago Electric Trike Features

अंदर से दो सिम हैं जो एक के बाद एक लगाई गई है। इसके रियल में दो पहिए लगाए गए हैं जबकि फ्रंट में एक व्हिल लगाया गया है। भाइयों की साइज 10 इंच है और इसमें फ्रंट और रियल ड्रम ब्रेक्स भी दिए गए हैं। बात अगर इसके क्षमता के करें तो इसमें 200 किलो तक का लोड आप ले जा सकते हैं लेकिन छत नहीं दी गई है।

New WAP

यह भी पढ़ें : BYD Seal की मार्केट में हुई जबरदस्त एंट्री, कीमत के मुकाबले फीचर्स भी है जबरदस्त, इस दिन होगी भारत में लांच

आप इसको हेलमेट पहन कर चलाएं और यह 60V की 30Ah की बैटरी से लैस है और सिंगल चार्ज में 70 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। मोटर प्रकाश के बारे में किसी भी तरह की जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है लेकिन इसमें 1000W तक का आउटपुट उपलब्ध कराया गया है।


Share on