BYD Seal Sedan EV : BYD Seal की मार्केट में हुई जबरदस्त एंट्री, कीमत के मुकाबले फीचर्स भी है जबरदस्त, इस दिन होगी भारत में लांच

Follow Us
Share on

BYD Seal Sedan EV : चीन के द्वारा अपनी EV मैन्युफैक्चरर BYD नेत थाईलैंड में अपनी इलेक्ट्रिक सेडान कार सील को लांच किया है। भारतीय रुपए के हिसाब से इसकी कीमत 29.8 लाख रुपए है। यानी कि भारत में बिकने वाली इलेक्ट्रिक SUV MG ZS PRO DT के लगभग बराबर इसकी कीमत है।

New WAP

BYD Seal Sedan EV पावर पैक और वेरिएंट

थाईलैंड के बाजार में यह इलेक्ट्रिक सेड़ान कार 3 वेरिएंट में उपलब्ध होने वाली है। जो की बसें स्पेस डायनेमिक, मिडिल स्पेस प्रीमियम आउट टॉप ऑफ़ द लाइन AWD परफॉर्मेंस पर आधारित रहने वाली है। बता दे कि यह डायनेमिक वेरिएंट 61.4kWh एलएफपी ब्लू बैटरी का जोड़ा भी मौजूद रहेगा, जिसमे की 20bhp के सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है।

इसके मिड स्पेस स्पेस को 82.5kWh बैटरी वाले पावर पैक के साथ जिसकी क्लैंप रेंज 650 किलोमीटर और टॉप ऑफ द लाइन AWD परफॉर्मेंस वेरिएंट में 82.5KWH का बैट्री पैक दिया गया हो। शेड्यूल मोटर के साथ जोड़ा गया है।

जबकि इसके मिड स्पेस को 82.5 kWh बैटरी वाले पावर पैक के साथ जिसकी क्लेम्ड रेंज 650 किमी और इसके टॉप ऑफ द लाइन AWD परफॉरमेंस वेरिएंट में 82.5 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जिसे ड्यूल मोटर के साथ जोड़ा गया है और फुल चार्ज पर इसकी क्लेम्ड रेंज 580 किमी तक की है।

New WAP

जल्द होगी भारत में भी लॉन्च

बीवाईडी सील को जल्द ही भारत में भी लॉन्च किया जायेगा. कंपनी अपनी इस कार को जनवरी 2023 में हुए ऑटो एक्सपो में शोकेस कर चुकी है, साथ ये कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर भी देखी जा सकती है।

यह भी पढ़ें : मारुती कार खरीदने वालों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, आप भी उठा सकते हैं इस मौके का लाभ

वहीं अगर इसके डिज़ाइन की बात करें तो, इसका डिजाइन ओसियन एक्स कांसेप्ट कार पर बेस्ड है, जिसमें ऑल ग्लास रूफ, फ्लश फिटिंग डोर हैंडल्स, बूमरेंग शेप वाली एलईडी डीआरएल, स्प्लिट हेडलैंप डिजाइन के साथ, इसके पिछले हिस्से में पूरी चौड़ाई वाली एलईडी लाइट बार मौजूद है।


Share on