VC Swati Piramal : ईशा अंबानी से भी ज्यादा बड़ा बिज़नेस संभालती उनकी टैलेंटेड सास स्वाति पिरामल, देश की फेमस साइंटिस्ट भी है

Follow Us
Share on

VC Swati Piramal : मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की सास एक साइंटिस्ट है और देखने में बेहद खूबसूरत है। स्वाति पीरामल का जन्म 28 मार्च 1956 को हुआ था। स्वाति पीरामल साइंटिस्ट और इंडस्ट्रियलिस्ट है और उन्होंने पब्लिक हेल्थ एंड इनोवेशन पर फोकस किया है। स्वाति पीरामल ने अपनी पूरी जीवन को हेल्थ केयर को समर्पित किया है।

New WAP

साइंस एंड टेक्नोलॉजी में है स्वाति पीरामल का अहम योगदान

फार्मास्युटिकल्स फाइनेंशियल सर्विसेज रियल एस्टेट में रुचि रखने वाली स्वाति ने पिरामल ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट के रूप में साइंस एंड टेक्नोलॉजी बिजनेस में काफी अहम भूमिका निभाया है। उनके योगदान के वजह से सरकार ने 2012 में उन्हें सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्मश्री से सम्मानित किया।

अपेक्स चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की पहली महिला अध्यक्ष के रूप में स्वाति पीरामल ने काम किया है। हार्वर्ड बोर्ड मेंबर हॉवर्ड बिजनेस स्कूल और पब्लिक हेल्थ के ओवरसीज और दिन सलाहकार जैसे प्रतिष्ठित पद पर स्वाति पीरामल ने काम किया है।

आपको बता दे स्वाति पीरामल ने वॉल सिंघम हाउस स्कूल और सेंट जेवियर स्कूल से पढ़ाई किया है। अपनी राशि में उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से मेडिकल की डिग्री ली थी। 1992 मास्टर डिग्री हासिल करते हुए हार्वर्ड स्कूल आफ पब्लिक हेल्थ से उन्होंने अपने आगे की पढ़ाई पूरी की।

New WAP

Also Read : तलाक के बाद सानिया मिर्जा को मिली बड़ी खुशखबरी, खुद फोटो शेयर की तो खुशी से झूम उठे फैंस

1970 के दशक के मध्य में एक पोलियो केंद्र की स्थापना उन्होंने किया। उन्होंने इस दौरान अपने सहयोगियों और हजारों बच्चों का इलाज किया और टीकाकरण को बढ़ावा दिया। स्वाति पीरामल की शादी पिरामल ग्रुप के अध्यक्ष अजय पीरामल से हुई।


Share on