27.1 C
New Delhi
Monday, May 29, 2023
spot_img

संकट के दौर में Asia Cup जीत श्रीलंका टीम ने दी बड़ी खुशी, देश लौटने पर कुछ इस अंदाज में हुआ स्वागत

Asia Cup: दुबई में खेले गए एशिया कप 2022 श्रीलंकाई टीम ने अपने नाम कर लिया शुरुआती दौर में श्रीलंकाई टीम काफी पीछे चल रही थी ऐसी उम्मीद लगाई जा रही थी कि यह टीम सुपर 4 में भी नहीं पहुंच पाएगी। लेकिन एक के बाद एक शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका ने यह साबित कर दिया कि आज भी वह अपने क्रिकेट और अपने चतुराई भरे अंदाज से किसी भी खेल को पलटने में जरा भी पीछे नहीं हटते हैं।

New WAP

Srilanka Team welcome win asia cup 3

फाइनल मुकाबले में पाकिस्तानी टीम को 23 रन से हराकर एशिया कप अपने नाम करने वाली श्रीलंकाई टीम का देश लौटते ही काफी शानदार अंदाज में स्वागत किया गया। इस दौरान की काफी तस्वीरें और वीडियो भी सामने आई है। गौरतलब है कि श्रीलंका पिछले काफी समय से बेकार परिस्थितियों से गुजर रहा है देश में भुखमरी जैसे हालात पैदा हो गए और अफरा-तफरी का माहौल भी है।

New WAP

Srilanka Team welcome win asia cup 4

लेकिन इस संकट की घड़ी में श्रीलंकाई टीम ने अपने देशवासियों को बड़ी खुशी भी है। जिसका अंदाजा सामने आई वीडियो और फोटो में भी देखकर लगाया जा सकता है। बता दे कि खेल के प्रति सभी लोगों के दिल में एक अलग ही जगह देखने को मिलती है और खास करके बात की जाए क्रिकेट की तो फिर उसकी बात ही अलग हो जाती है। यह एक ऐसा खेल जिसे बड़े से लेकर छोटे सभी द्वारा देखा जाता है।

Srilanka Team welcome win asia cup 2

श्रीलंकाई टीम ने ऐसे हालातों में एशिया कप 2022 की ट्रॉफी अपने नाम की है जब उनके देश किसी बड़ी खुशी की जरूरत थी। श्रीलंकाई टीम आज भी अपने शानदार खेल के लिए पहचानी जाती है। श्रीलंकाई टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी आज चाहे रिटायर हो गए हो लेकिन उनके खेल के दम पर उन्हें आज भी पहचाना जाता है। जिनमें सनत जयसूर्या, तिलकरत्ने दिलशान, अजंता मेंडिस, कुमार संगकारा यह ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने अपने देश के लिए खूब नाम कमाया हैं।

DeepMeena
DeepMeena
मीडिया क्षेत्र में 5 सालों का अनुभव प्राप्त है। शुरुआती दौर में नवभारत न्यूज़ पेपर और लोकस्वामी न्यूज़ पेपर में कार्य किया। यहां से कंटेंट का नॉलेज लेने के बाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कुछ समय तक रिपोर्टिंग की। रिपोर्टिंग का नॉलेज लेने के बाद खबर मध्यप्रदेश और घमासान डॉट कॉम में कंटेंट राइटिंग का काम किया। वहीं विगत 3 वर्षों से निरंतर viralsandesh.com के लिए कंटेंट राइटिंग का काम कर रहा हूं, जिसमें वायरल खबरें, लेटेस्ट खबरें, बॉलीवुड खबरें, स्पोर्ट्स खबरें, ऑटोमोबाइल खबरें, टेक्निकल खबरें आदि खबरों पर लिखने का कार्य कर रहा हूं

Related Articles

Stay Connected

340,719FansLike
3,667FollowersFollow
20FollowersFollow

Latest Articles