TMKOC: तारक मेहता शो के मेकर्स ने उठाया बड़ा कदम, फैंस ने मेकर्स को दी वॉर्निंग, यह रिप्लेस नहीं होने चाहिए

Photo of author

By DeepMeena

Fans Warn Asit Modi TMKOC

TMKOC: निरंतर 14 वर्षों से शानदार कॉमेडी के दम पर लोगों के दिलों में बड़ी पहचान बनाने वाला शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा इन दिनों एक के बाद एक कलाकारों के शो छोड़ने को लेकर चर्चाओं का विषय बना हुआ है। यही कारण है कि शो से लोगों की दिलचस्पी भी लगातार कम होती जा रही है। बता दें कि अब तक तारक मेहता शो से कई जाने-माने चेहरों ने विदाई ले ली है।

New WAP

Shailesh Lodha left tarak mehta show

जिन्होंने लंबे समय तक शो में काम करते हुए लोगों के बीच में बड़ी पहचान बनाई और आज भी उन्हें उनके किरदार के नाम से ही जाना जाता है। बता दें कि पिछले दिनों ही निरंतर 13 वर्षों से तारक मेहता का किरदार निभाते आ रहे शैलेश लोढ़ा ने भी शो को अलविदा कह दिया है। उसके बाद से ही लगातार शो टीआरपी के मामले में भी पिछ्रता जा रहा है।

यही कारण है कि शो के मेकअप लगातार एक के बाद एक एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं। अब नए कलाकारों को शो में एंट्री दी जा रही है। बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में मेहता जी की एंट्री हो चुकी है। लेकिन नए मेहता जी लोगों को इंप्रेस करने में इतने ज्यादा सफल नहीं रहे हैं। इससे पहले दयाबेन भी पिछले काफी सालों से शो का हिस्सा नहीं है।

New WAP

ऐसे में लेकर दयाबेन की भी खोज कर रहे हैं। ताकि जो को एक बार फिर शो को लोगों के बीच में लोकप्रिय बनाया जा सके। गौरतलब है कि असित मोदी नए चेहरे को लेकर काफी ज्यादा फोकस कर रहे हैं हाल ही में तारक मेहता की जगह सचिन श्रॉफ देखने को मिल रहे हैं हालांकि उनकी एक्टिंग लोगों को शैलेश लोढ़ा बराबर तो अट्रैक्ट नहीं कर पाई है।

लेकिन कहीं ना कहीं शो में एक बदलाव हुआ अंदाज जरूर देखने को मिला है। लेकिन अब बार बार शो में नए कलाकारों की एंट्री को लेकर फैंस काफी ज्यादा भड़के हुए हैं और उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के मेकर्स को ही वार्निंग दे डाली है। फैंस को लग रहा है कि बार-बार नए कलाकारों को यदि शो में लाया जाएगा तो एक समय ऐसा भी आ सकता है कि जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी के किरदार पर भी संकट आ जाए?

Fans warning to asid modi

ऐसे में फैंस वार्निंग देते हुए साफ शब्दों में कहा है कि ऐसा हुआ तो शो की लोकप्रियता और कम हो जाएगी। यूजर्स के अनुसार शो वाले अब पुराने किरदारों को छोड़कर नए चेहरों पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। हालांकि अभी तक मेकअप द्वारा जेठालाल के किरदार को लेकर कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है क्योंकि फिलहाल वही एक चेहरा है जो शो को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं नहीं तो अब तक टप्पू, सोनू, दयाबेन, तारक मेहता, सोढ़ी और भी बड़े कलाकार शो को छोड़ चुके हैं।

google news follow button

Leave a Comment