इस बहादुर लड़की श्रुति के निधन पर सोनू सूद ने जताया अफसोस, बोले ‘काश में कुछ कर पाता’

Follow Us
Share on

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक कोरोना संक्रमित लड़की अस्पताल में शाहरुख खान की फिल्म “लव यू ज़िंदगी” के गाने पर इंजॉय करती हुई नजर आ रही है विकास ही ज्यादा बीमार होने के बाद भी सभी लोगों को प्रेरित करने का काम कर रही है। वहीं अब तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में लड़की के हौसले को देखकर सभी उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

New WAP


जिस तरह देश में कोरोनावायरस की दूसरी लहर बड़ी तेजी से फैल रही है और अब तक यह लाखों जिंदगी को लील चुका है वही करोड़ों लोग अब तक इस वायरस से संक्रमित भी हो चुके हैं वायरस की वजह से देश की स्थिति इतनी ज्यादा खराब हो चुकी है कि अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन तक मरीजों को नहीं मिल पा रहा है।

लेकिन कोरोना से संक्रमित लोगों से लगातार डॉक्टरों द्वारा एक ही गुजारिश की जा रही है, कि जितना ज्यादा हो सके इस वायरस से लड़ने का प्रयास करिए ताकि इसे हराया जा सके। इस तरह ही यह लड़की भी सभी को कोरोना के डर से बाहर निकालने की कोशिश कर रही है। लेकिन अफसोस की बात यह है कि कोरोना की जंग में या लड़की हार जाती है। धारा के सतत प्रयास के बाद भी इस लड़की को नहीं बचाया जा सका।

New WAP

वहीं मुंह पर ऑक्सीजन मार्क्स लगे हुए होने के बाद भी लोगों को जागरूक करने वाली इस लड़की के इस तरह चले जाने के बाद अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा भी काफी अफसोस जताया गया। उन्होंने वीडियो अपलोड करते हुए कहा कि हमने कोरोना कि इस लड़ाई में एक बहादुर लड़की को खो दिया। वहीं जब यहां वीडियो तेजी से वायरल हुआ तो सोनू सूद ने भी इस वीडियो पर रिट्वीट किया और अफसोस जताया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)


बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद युद्ध स्तर पर जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए लगातार सामने आ रहे हैं। उन्होंने ऐसे कई लोगों की जान बचाई है। जो इस गंभीर स्थिति से जूझ रहे थे। उन्होंने इस लड़की के यू चले जाने को लेकर भी बेहद दुख जताया। इतना ही नहीं उन्होंने डॉ. मोनिका लांगे के ट्वीट को रीट्वीट किया और लिखा, ‘बहुत दुखद।


Share on