ICC द्वारा क्रिकेट से बैन होने के बाद हज करने गया, सजा मिलने पर हुआ बुरा हाल

Follow Us
Share on

ICC द्वारा नंबर 1 वनडे ऑल राउंडर बांग्लादेशी T-20 कप्तान शाकिब अल हसन पर 2 साल का बैन लगाने का फैसला लिया गया है। ICC ने फिक्सिंग के लिए संपर्क किए जाने की सूचना नहीं दिए जाने की वजह से शाकिब अल हसन के खिलाफ यह फैसला सुनाया है। ICC के फैसले को मानते हुए शाकीब ने कहा था, “मुझे स्पष्ट रूप से बहुत दुख है कि जिस खेल से मैं प्यार करता हूं उस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। लेकिन ICC को इसके बारे में नहीं बताने के लिए मैं पूरी तरह से इस प्रतिबंध को स्वीकार करता हूं।” ICC ने शाकिब पर सभी तरह के क्रिकेट खेलने पर पाबंदी लगा दी है।

New WAP

shaqib al hasan hajj
Source Instagram

शाकिब पर प्रतिबंध तो 2 साल का है लेकिन 1 साल ही प्रभावी होगा। ICC द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 19 अक्टूबर 2020 से शाकिब इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं।

Shakib-Al-Hasan1-Hajj
Source Instagram

16 नवंबर 2019 को शाकिब अल हसन ने अपने ट्विटर एकाउंट से अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है। जिसमें वह सऊदी अरब के मक्का शहर में काबा शरीफ के सामने खड़े हैं। हज करने के बाद शाकिब अल हसन को मानसिक शांति मिलेगी।


Share on