Whatsapp Secret Codes : व्हाट्सएप यूजर्स की अंतरंग बातचीत अब रहेगी ज्यादा सुरक्षित, एप्प में मिलेगा सीक्रेट कोड फीचर, जाने कैसे करेगा काम

Follow Us
Share on

Whatsapp Secret Codes : अभी से कुछ समय पहले व्हाट्सएप के द्वारा चैट लॉक फीचर पेश किया गया था। यह फीचर यूजर्स को बायोमेट्रिक लॉक के साथ अपने चैट को दूसरे से सुरक्षित करने का अनुमति देता था। चैट को में चैट लिस्ट में छुपा दी जाती थी। यूजर्स को इस एक्सेस करने के लिए दो स्वाइप प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था।

New WAP

अब व्हाट्सएप के द्वारा लॉक्ड छत के एक्सेस को आसान बनाने का एक नया फीचर लॉन्च कर दिया गया है जिसे सीक्रेट कोड फीचर कहा जाता है। सीक्रेट कोड फीचर फिलहाल व्हाट्सएप के वीटा यूजर्स के लिए दिया गया है। इसका मतलब यह हुआ की सिमित समूह के लिए है यह फीचर अभी उपलब्ध कराया गया है।

जानिए Whatsapp Secret Codes फीचर विस्तार से

आप अभी व्हाट्सएप में किसी चैट को लॉक करते हैं तो चैट मेन चैट के लिस्ट में छिप जाती है। यूजर को चैट की लिस्ट में अब सबसे ऊपर जाना होगा और लॉक्ड चैट ऑप्शन को सामने लाने के लिए नीचे की तरफ आपको स्वाइप करना होगा। यहां पर लॉक्ड चैट तक पहुंचने से पहले यूजर को अपने बायोमेट्रिक लॉक चैट को सबसे पहले अनलॉक करना होगा।

प्राइवेसी कारणों से लॉक की गई चैट व्हाट्सएप के सर्च बार में आपको अब दिखाई नहीं देगी। यदि आप पहले से बहुत सारे चैट्स को लॉक किए हैं तो किसी स्पेसिफिक लॉक की गई चैट को खोजने काफी मुश्किल होगा।व्हाट्सएप में सीक्रेट कोड फीचर के साथ इसी समस्या का समाधान करने में लगा है।

New WAP

इस नए अपडेट के साथ आप अगर व्हाट्सएप्प के किसी भी चैट को लॉक करते हैं तो आपको सीक्रेट कोड सेट करने का एक ऑप्शन दिया जाएगा। इस सीक्रेट कोड को व्हाट्सएप के सर्च बार में डाला जा सकता है और इससे लॉक की गई चैट का नाम आपको पहले ही पता चल जाएगा।

यूजर इसके लिए शब्द सेट कर सकते हैं या इमोजी को सीक्रेट कोड के रूप में भी उसे कर सकते हैं। व्हाट्सएप आपको सीक्रेट कोड को यादगार बनाए रखने के लिए भी प्रेरित करने वाला है। सीक्रेट कोड फीचर को अभी के समय में व्हाट्सएप के द्वारा लेटेस्ट बेटा वर्जन में टेस्ट किया गया है।

यह भी पढ़ें : लाखों रुपए का MacBook मिलेगा आधी कीमत में, Amazon ने की घोषणा शुरू होगी सबसे बड़ी डील

WABetalnfo के द्वारा दिए गए जानकारी के अनुसार व्हाट्सएप के द्वारा कंपनियों डिवाइस से स्पष्ट लॉक फीचर बहुत ही जल्द ऑन किए जाने की उम्मीद है। जैसा कि ब्लॉक में आपको बताया गया है कि फिलहाल इस फीचर पर अभी भी काम किया जा रहा है।


Share on