रोहित शेट्टी ने सिम्बा सेट पर सारा को जोर का फटकारा

Photo of author

By admin

पिछले साल इन्हीं दिनों ‘सिम्बा’ के निर्देशक रोहित शेट्टी ने सारा अली खान के बारे में एक दिलचस्प बात बताई थी कि कैसे सारा को बात-बेबात गप्प करने की आदत है। वह बेवजह कभी भी झूठ बोल देती हैं और फिर फंस भी जाती हैं। एक बार उन्होंने यूं ही कह दिया कि
आज उनका बर्थडे है।

New WAP

You May Like : कृति ने मारा छिछोरे को ताना – बहन नुपुर ने खोले राज

केक मंगवाने के बाद सारा बोली कि वह झूठ बोल रही थी। रोहित ने एकाधबार सारा को डांटा भी कि इस तरह की हरकतों की वजह से उन्हें कोई गंभीरता से नहीं लेगा। अब लगता है, सारा सुधर हाल की फिल्मों में सेट पर सारा ने कभी कोई बचकानी हरकत नहीं की। ‘लव आजकल’ के सीक्वल की सेट पर सारा के साथ काम करने वाली एक टीम मेंबर की मानें, तो सारा खूब समझदार हो गई हैं।

वह सेट पर सभी के साथ मिल-जलकर रहती हैं, कोई एटीट्यूड नहीं दिखातीं। सेट पर मौजद एक यह भी कहना है कि सारा बहुत बदल गइ हाइसकाक्रेडिट काफी हद तक माजूद एक टेक्नीशियन का उनके बॉयफ्रेंड और फिल्म के हीरो कार्तिक को भी टिप्स देते रहते हैं।

google news follow button

New WAP

Leave a Comment