बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद कोरोना काल से जरूरतमंद लोगों की मदद करते आ रहे हैं। सोनू सूद ने आज अपनी लोकप्रियता अभिनेता से ज्यादा एक मसीहा के रूप में बना ली है। बता दें कि अभिनेता हमेशा ही सोशल मीडिया पर लोगों की मदद करते हुए नजर आते हैं। इतना ही नहीं उनकी टीम 24 घंटे एक्टिव रहती है जो जरूरतमंदों की सहायता करती हैं।

अभिनेता करुणा काल से अब तक कई लोगों की मदद कर चुके हैं उन्होंने हर संभव मदद करने की कोशिश की है और आज भी वे जरूरतमंद लोगों की सहायता करते हुए दिखाई देते हैं आज सोनू से अपनी अदाकारी से ज्यादा अपनी सहायता के लिए चर्चा का विषय बना देते हैं। हाल ही में उन्होंने 11 साल के सोनू की मदद की जिम्मेदारी उठाई थी।
वहीं अब एक बार फिर अभिनेता सोनू सूद का प्यारा चर्चाओं में है। अभिनेता अब बिहार की रहने वाली दिव्यांग बेटी की सहायता करने के लिए आगे आएं हैं। बता दें कि यह बेटी एक पेड़ से दिव्यांग होने के बाद भी तकरीबन 1 किलोमीटर का सफर तय कर स्कूल जाती है। जब से बेटी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है इसके बाद से ही इस बेटी के हौसले को सलाम किया जा रहा है।
बिहार की रहने वाली इस दिव्यांग बेटी का नाम सीमा है जिसका पैर एक हादसे के बाद काटना पड़ गया था लेकिन इसके बाद भी बेटी ने हार नहीं मानी और एक पैर की सहायता से ही वह रोजाना 1 किलोमीटर चल कर स्कूल जाती है। सीमा का यह वीडियो सामने आने के बाद से ही काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बना हुआ है। बेटी के पढ़ाई के जज्बे को देखकर हर कोई उन्हें सलाम कर रहा है।
बता दें कि यहां वीडियो सामने आने के बाद अब जरूरतमंद लोगों के मसीहा कहलाने वाले अभिनेता सोनू सूद इस दिव्यांग बेटी की सहायता करने के लिए आगे आए है। सोनू सूद ने खुद इस बेटी की सहायता को लेकर ट्वीट किया है इस बात की जानकारी साझा की है कि वे अब इस बेटी की सहायता करने वाले हैं जो अब यह दोनों पैर से चलकर स्कूल जाएगी। इस समय आ गया है। उन्होंने कहा कि वे टिकट भेज रहे हैं साथ ही उन्होंने वीडियो भी साझा किया है।
सीमा बिहार के जमुई की रहने वाली है जो कि एक गरीब परिवार से आती है और पढ़ाई को लेकर काफी ज्यादा एक्टिव है जो बड़ी होकर एक अच्छी टीचर बनना चाहती है लेकिन परिवार वाले इतनी ज्यादा गरीब है कि पिता मजदूरी करते हो और मां के भक्तों पर काम करती है और घर में पांच भाई बहन है ऐसे में वे इस बेटी की ज्यादा सहायता नहीं कर पा रहे हैं ऐसे में सोनू सूद ने सीमा की सहायता करने का जिम्मा उठाया है।