अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत निधन मामले के बाद लगातार चर्चाओं में बनी रहने वाली उनकी गर्लफ्रेंड रही रिया चक्रवर्ती फिल्मों से ज्यादा अपने विवादों को लेकर चर्चाओं का विषय रही है। बता दें कि अभिनेता के निधन मामले के बाद चक्रवर्ती को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इतना ही नहीं उन्हें अपने भाई के साथ नशीले पदार्थ मामले में तकरीबन 1 महीने तक जेल की हवा खानी पड़ी थी।

लेकिन अभिनेत्री सभी मामलों में बरी है और अपनी जिंदगी को लगातार आगे बढ़ाती हुई नजर आ रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कई महीनों तक सोशल मीडिया से दूर रहने वाली रिया चक्रवर्ती और लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आ रही है इतने ही नहीं कुछ समय पहले ही उनकी इमरान हाशमी और अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म चेहरे भी रिलीज हुई थी। जिसमें उन्होंने एक बार फिर बॉलीवुड में अपनी वापसी की है।
रिया चक्रवर्ती के फिल्मी सफर की बात करें तो वे अब तक 9 से 10 फिल्मों में नजर आ चुकी है। लेकिन अभी तक वे इंडस्ट्री में उतना बड़ा नाम नहीं बना पाई है जिसके लिए वे जानी जाती है। हाल ही में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती का अपने भाई शौविक के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह अंधेरी मुंबई के एक क्लीनिक के बाहर दिखाई दे रही है।

इस दौरान उनके भाई शौविक चक्रवर्ती के पैर पर पट्टा चढ़ा हुआ है। हालांकि इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि उनके भाई को किस वजह से चोट आई है। लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और उनके भाई के लिए सभी जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं। बताते चलें कि हाल ही में सुशांत सिंह के जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड को सोशल मीडिया के माध्यम से याद किया था।