Karan Johar की पार्टी में रश्मिका मंदाना Oops मोमेंट का हुई शिकार, कैमरे के सामने इज्जत बचाती आई नजर

Photo of author

By DeepMeena

rashmika mandanna oops in karan party

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के साथ फिल्म पुष्पा में नजर आने वाली अभिनेत्री रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) फिल्म के सक्सेस होने के बाद से ही चर्चाओं का विषय बनी हुई है। बता दें कि उन्होंने इस फिल्म में दमदार श्रीवल्ली का किरदार निभाया था। इस फिल्म के बाद से ही लगातार रश्मिका मंदाना चर्चाओं का विषय बनी हुई है वह अपनी खूबसूरती और अपनी दमदार अदाकारी के लिए पहचानी चाहती है।

New WAP

rashmika mandanna oops in karan party

रश्मिका मंदाना क्या बॉलीवुड में भी कदम रखने को लेकर कयास लगना चालू हो गए हैं। ऐसे में अब हाल ही में अदाकारा करण जौहर की जन्मदिन पार्टी में शिरकत करने पहुंची थी इस दौरान उन्होंने काफी शानदार ब्लैक कलर की ड्रेस पहन रखी थी। जिसमें बला की खूबसूरत दिखाई दे रही थी। लेकिन इस देश में ऐसी जगह कट लगा हुआ था।

जिसकी वजह से वह कैमरे के सामने बार-बार अपनी ड्रेस को एडजेस्ट करती हुई नजर आई। ब्लैक बॉडीकॉन मैक्सी पहने पार्टी में पहुंची रश्मिका मंदाना ड्रेस में थाई हाई स्लिट के वजह से काफी परेशान होती हुई नजर आई वे कैमरे के सामने ही बार-बार अपनी ड्रेस को पकड़ती हुई नजर आई। इस वजह से वे उप्स मोमेंट का शिकार हो गई। उनका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

google news follow button

New WAP