फिल्म ‘आशिकी’ से रातों-रात सुपरस्टार बने राहुल रॉय, 25 फ़िल्में हुई असफल तो जीने लगे गुमनामी की जिंदगी

Follow Us
Share on

फिल्मी दुनिया के कई बड़े कलाकार आज गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं। एक समय ऐसा था जब इन कलाकारों ने बड़े पर्दे पर अपने किरदार से रातों-रात लोगों के बीच में बड़ी पहचान बनाई थी। लेकिन जिस तरह से एकाएक लोगों के बीच में लोकप्रिय हुए वैसे ही में गुमनाम भी हुए आज हम एक ऐसे ही कलाकार की बात करने जा रहे हैं। आप ने साल 1990 में आई फिल्म आशिकी तो देखी ही होगी जो स्टोरी से लेकर गानों तक सभी काफी ज्यादा फेमस रही आज भी फिल्म के गाने सुपरहिट है।

New WAP

Bollywood Actor Rahul Roy

बता दें कि बतौर कलाकार इस फिल्मों में आपको राहुल रॉय देखने को मिले थे। जिन्होंने फिल्म आशिकी रातों-रात लोगों के बीच में पहचान बनाई और बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार बन गए। एक फिल्म से इतने ज्यादा सफल होने के बाद भी राहुल रॉय आज इंडस्ट्री से गुमनाम है। आज वे अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। साल 1968 में जन्मे राहुल रॉय एक फिल्म से इंडस्ट्री में जाने के बाद भी अपने सफर को आगे नहीं बढ़ा सके और आज वह बीते कई सालों से फिल्मी दुनिया से दूर है।

Rahul Roy Pooja Bhatt

कलाकार के जन्मदिन के मौके पर उनके जीवन से जुड़ी कुछ बातें आपके साथ साझा करते हैं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राहुल रॉय को इंडस्ट्री में लाने का श्रेय उनकी मां को जाता है क्योंकि वह एक बहुत अच्छी कॉलम राइटर रही हैं। खबरों की माने तो महेश भट्ट ने तस्वीर में देखते ही राहुल रॉय को अपनी आने वाली फिल्म आशिकी के लिए सिलेक्ट कर लिया था राहुल रॉय की मां काफी ज्यादा फेमस थी और महेश भट्ट अक्सर उनसे मिल जाया करते थे ऐसे में मुलाकात के दौरान राहुल के बारे में उन्हें जानकारी हासिल की थी।

Rahul Roy Movie Aashiqui

जब महेश भट्ट को मालूम हुआ कि राहुल मॉडलिंग की दुनिया में अपने कदम रख चुके हैं तो उन्होंने अपनी फिल्म में उन्हें बतौर एक्टर रखने का विचार बना लिया। राहुल रॉय के लिए पहली फिल्म काफी बड़ी साबित हुई उन्होंने इस फिल्म से रातों-रात बड़ी पहचान बनाई उनकी एक्टिंग सभी दर्शकों को काफी पसंद आई इतना ही नहीं फिल्म के गाने तो आज भी सुपरहिट है लेकिन रातों-रात बड़ी पहचान बनाने वाले राहुल रोशन इस फिल्म के बाद भी 6 महीने तक घर पर बैठे रहे थे।

New WAP

Aashiqui Rahul Roy Anu Agarwal Deepak TIjori

लेकिन जब काम को लेकर काफी ज्यादा परेशान हो गए थे। एक समय ऐसा भी आया जब उनके पास एक साथ एक दो नहीं पूरी 60 फिल्म थी और उन्होंने सभी को साइन किया। पहली फिल्म से रातों-रात सुपरस्टार बने अभिनेता राहुल रॉय आने वाली अपनी 25 फिल्म में सुपर फ्लॉप रहे बता दे कि उनकी फिल्म आशिकी पर्दे पर 6 महीने तक लगातार चली इसे लोगों का खूब प्यार मिला लेकिन वे अपनी एक्टिंग का जलवा इससे आगे नहीं बिखेर सके और सुपर फ्लॉप साबित हुए।

rahul roy latest news

राहुल रॉय की बात की जाए तो वे बॉलीवुड इंडस्ट्री से काफी दूर ही दिखाई देते हैं लेकिन उन्हें परिवार पार्टी में देखा गया है खबरों की मानें तो उन्होंने प्रोडक्शन हाउस चालू किया है। रिजिनल फिल्मों पर काम कर रहे हैं। राहुल रॉय फिल्मों के अलावा अपनी लव लाइफ में भी काफी ज्यादा सफल नहीं रहे उन्होंने मॉडल राजलक्ष्मी खानविलकर के साथ शादी की थी लेकिन दोनों का यह रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल सका और तलाक लेकर दोनों अलग हो गए आज दोनों के रास्ते अलग है।


Share on