Apple iphone 16 Design : iPhone 16 Pro मे मिलेगा रेडिकल कैमरा, लांच होने से पहले कैमरा डिजाइन देख यूजर्स हुए एक्साइटेड

Follow Us
Share on

Apple iphone 16 Design : आईफोन 16 को लेकर लंबे समय से खबर सामने आ रही है। उम्मीद है कि साल 2024 के अंत तक आईफोन 16 को लांच किया जाएगा। लांच होने से पहले सामने आ रहे हैं स्पेक्स ने यूजर्स को बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड कर रखा है। अब आईफोन 16 प्रो के कैमरा डिजाइन को लेकर सामने जानकारी आई है जिसमें बताया गया है कि इसका डिजाइन काफी खास होगा।

New WAP

काफी अलग होगा आईफोन 16 प्रो का कैमरा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आईफोन 16 प्रो (Apple iphone 16 Design) में नया कैमरा डिजाइन देखने को मिलेगा। फोन का कैमरा माड्यूल को लेकर X पर कुछ फोटो सामने आए हैं और एक टिप्स्टर Majin Bu इसके कुछ तस्वीरें अपने अकाउंट पर शेयर किए हैं।

आप अगर इन तस्वीरों को ध्यान से देखेंगे तो आपको समझ में आएगा कि कैमरा माड्यूल रेडिकल है। हालांकि एप्पल के द्वारा अभी तक इस फोन के लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।

iPhone 16 Pro स्पेसिफिकेशन

  • कैमरा माड्यूल का डिजाइन के अलावा भी अपकमिंग सीरीज से कई स्पेस की डिटेल सामने आई है।
  • उम्मीदा कि सीरीज में पावर देने के लिए एक मजबूत बैटरी भी मिलेगी।
  • सीरीज के प्रो मॉडल में परफॉर्मेंस सुनिश्चित करने के लिए Apple A18 आयोनिक चिपसेट दिया जाएगा।

Also Read : Airtel लाया है रोजाना ₹27 में सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान, OTT, DTH और लैंडलाइन सबकुछ मिलेगा फ्री

New WAP

सामने आई रिपोर्ट के अनुसार आईफोन 16 प्रो एक बड़ी डिस्प्ले के साथ आएगा जो की क्रमशः 6.5 और 6.86 इंच की होगी। यह दोनों डिस्प्ले 120 एचजेड रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। इसमें Apple A18 चिपसेट और 16 प्रो व प्रो मैक्स मॉडल लार्ड डिस्प्ले के साथ आएंगे। दोनों में 6.27 और 6.86 इंच की डिस्प्ले+120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट होगा, iPhone 16 SE में 6.1 इंच डिस्प्ले 60 रिफ्रेश रेट और iPhone 16+ SE में 6.7 के डिस्प्ले मिलेगी।


Share on