Airtel Black Broadband : Airtel लाया है रोजाना ₹27 में सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान, OTT, DTH और लैंडलाइन सबकुछ मिलेगा फ्री

Follow Us
Share on

Airtel Black Broadband : आप अगर मोबाइल इंटरनेट और टीवी चैनल के लिए अलग-अलग बिल नहीं भरना चाहते हैं तो आपके लिए यह खबर खास है। आपके लिए एयरटेल एक खास ऑफर लाया है। एयरटेल ने ऐसे ग्राहकों के लिए सर्विस शुरू की है जो हर चीज के लिए अलग-अलग बिल नहीं भरना चाहते हैं। दो सर्विस चुनकर आप भी Airtel Black सर्विस में शामिल हो सकते हैं। आज हम आपको एयरटेल ब्लैक के कैसे किफायती प्लान के बारे में जानकारी देंगे जिसमें आपको तेज इंटरनेट स्पीड वाला ब्रॉडबैंड फ्री लैंडलाइन और OTT बेनिफिट्स मिलेगा।जानते हैं इसके बारे में विस्तार से….

New WAP

3300 जीबी डाटा और 40Mbps स्पीड

हम बात कर रहे हैं एयरटेल ब्लैक (Airtel Black Broadband) के 699 के प्लान के बारे में। आप अगर ऑनलाइन स्टडी के लिए या फिर वर्क फ्रॉम होम जॉब के लिए ब्रॉडबैंड लगवाना चाहते हैं तो यह प्लान आपके लिए बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। मात्र 699 रुपए प्रति महीने में आपको इस प्लान में 40 mbps स्पीड वाला इंटरनेट ब्रॉडबैंड मिलेगा इसके साथ ही अनलिमिटेड डाटा मिलेगा। यानी कि डाटा खत्म होने पर आपको परेशान नहीं होना होगा।

डीटीएच के साथ डिजनी हॉटस्टार फ्री

अनलिमिटेड कॉलिंग के लिए ग्राहकों को एक फ्री लैंडलाइन कनेक्शन मिलता है बस लैंडलाइन इंस्ट्रूमेंट ग्राहक को खुद खरीदना होगा। देखा जाए तो रोजाना 27 का खर्च आता है। हमने यह आपकी सुविधा के लिए टैक्स जोड़कर बताया है लेकिन आपके प्रदेश में टैक्स के अनुसार रोजाना खर्च विभिन्न भी हो सकता है।

Also Read : मोदी सरकार 300 यूनिट प्रति माह फ्री बिजली दे रोशन करेगी हर घर, इस तरह आसानी से करें अप्लाई

New WAP

प्लेन में डीटीएच कनेक्शन मिलता है और इसमें आपको कंपनी के तरफ से फ्री सेटअप बॉक्स दिया जाएगा और ₹260 तक टीवी चैनल फ्री मिलेंगे। इसमें आपको फ्री disney+ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलेगा और साथ ही Airtel XStreme app का सब्सक्रिप्शन भी आपको फ्री में मिलेगा।


Share on