Sudarshan Setu Bridge : पीएम मोदी करेंगे ड्रीम प्रोजेक्ट भगवान कृष्ण की छवियों वाला सबसे लंबे केबल पुल का लोकार्पण, जानिए क्या है खास

Follow Us
Share on

Sudarshan Setu Bridge : 25 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी जामनगर देवभूमि द्वारका और पोरबंदर जिले में 4153 करोड रुपए की 11 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने वाले हैं। सरकारी सूत्रों के अनुसार द्वारका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट सुदर्शन सेतु का लोकार्पण होगा। अब द्वारिका से बेट द्वारका जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधा प्राप्त होगी। इन तीनों जिलों को शामिल करने वाले विकास कार्यों में सड़क भवन शहरी विकास विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी पेट्रोलियम व गैस मंत्रालय सहित 11 परियोजनाएं शामिल है।

New WAP

आपको बता दे देवभूमि द्वारिका में सड़क और परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय, सड़क व भवन विभाग रेलवे पेट्रोलियम व गैस मंत्रालय के अंतर्गत पांच विकास कार्यों का लोकार्पण होने वाला है। द्वारका और बेट द्वारका को जोड़ने वाले आधुनिक सुदर्शन सेतु (Sudarshan Setu Bridge) का लोकार्पण होने वाला है।

533 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन का होगा इलेक्ट्रिफिकेशन

979 करोड रुपए की लागत से इस ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। 2.3 किलोमीटर लंबे इस ब्रिज के साथ 2.45 किलोमीटर का एप्रोच रोड और पार्किंग की सुविधा भी विकसित किया गया है। इसको बनने से अब द्वारिका से बेट द्वारका की यात्रा आसान हो जाएगी।

रेलवे विभाग की ओर से राजकोट से ओखा और राजकोट जैतसर सोमनाथ वाजेक्टर वंश जलीय तक टोटल 533 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन का इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य किया गया है। आपको बता दे 676 करोड रुपए के इस प्रोजेक्ट का प्रधानमंत्री मोदी लोकार्पण करेंगे।

New WAP

वेस्टलैंड सोलर पीवी प्रोजेक्ट का होगा लोकार्पण

इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य पूरा होने के बाद डीजल की बचत होगी और साथ ही लोगों को तमाम तरह की सुविधा मिलेगी। राजकोट ओखा इलेक्ट्रिफिकेशन प्रोजेक्ट पूरा होने से द्वारका तक इलेक्ट्रिक रोड पर ट्रेन सुविधा आसानी से उपलब्ध होगी।

Also Read : अगर ड्राइविंग लाइसेंस हो गया है एक्‍सपायर, तो घबराएं नहीं, पुलिस नहीं काटेगी चालान! जानें नया आदेश

जामनगर से कालावड तहसील के छत्तर के पास 52 करोड रुपए की लागत से बने 12.5 मेगावाट क्षमता वाले वेस्टलैंड सोलर पीवी प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया जाएगा।आपको बता दे किसने और उपभोक्ताओं को अब कम कीमत पर बिजली देने और किसानों को दिन में भी बिजली देने में यह प्रोजेक्ट काफी मदद करेगी।292 करोड रुपए की लागत से बने इस प्रोजेक्ट का लाभ जामनगर पोरबंदर राजकोट जिले को मिलने वाला है।


Share on