Stars Wealthy Family : किसी के पिता विधायक तो किसी के कॉफ़ी के बागान, शाही परिवारों से है कियारा आडवाणी से लेकर रश्मिका मंदाना जैसे स्टार्स

Follow Us
Share on

Stars Wealthy Family : बॉलीवुड की दुनिया चकाचौध से भरी मानी जाती है जहां लोग दौलत और शोहरत कमाने की चाह में आते हैं। कुछ लोग इस संघर्ष की दुनिया में कदम तो रखते हैं लेकिन उनका भविष्य नहीं बन पाता लेकिन कुछ लोग बेशुमार संपत्ति के मालिक होते हुए भी इस संघर्ष की दुनिया में कदम रखते हैं।

New WAP

फिल्म इंडस्ट्री के कई ऐसे अभिनेता और अभिनेत्रियां हैं जिनके बैकग्राउंड के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। हालांकि कई ऐसे एक्टर एक्ट्रेस है जो करोड़पति परिवार (Stars Wealthy Family) से आते हैं।

रणवीर सिंह

रणवीर सिंह सिंधी परिवार से ताल्लुक रखते हैं और उनके पिता जगजीत सिंह भवनानी ऑटोमोबाइल रिटेल लीटर और मेडिकल के बिजनेस से जुड़े हैं। रणबीर का पैसे से जुड़ा सारा लेन देन उनके पिता संभालते हैं। रणवीर सिंह बांद्रा इलाके के एक संपन्न घर में प्ले बड़े हैं।

रश्मिका मंदना

रश्मिका मंडाना को नेशनल क्रश के नाम से जाना जाता है। वह साउथ की एक बड़ी कारोबारी फैमिली से आती है और कर्नाटक में उनका काफी का बागान है। उनके पिता करोड़पति हैं।

New WAP

कियारा आडवाणी

कियारा आडवाणी एक सिंधी परिवार से आती है और उनके पिता का नाम जगदीप आडवाणी है। कियारा आडवाणी के पिता एक बिजनेसमैन है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वह रिलायंस ग्रुप के भी करीबी है।

अलाया एफ

अलाया एफ के पिता फरहान इब्राहिम फर्नीचर वाला मुंबई के एक बड़े फर्नीचर बिजनेस के मालिक हैं। कस्टमाइज्ड फर्नीचर बनाने में एक्सपर्ट है इसके अलावा वह इंटीरियर डिजाइनर है।

अदिति राव हैदरी

ज्योति राव हैदरी एक शाही घर आने से आती है। उनकी मां उसे परिवार से हैं जिसे विद्यारण्य हाई स्कूल और ओरिएंट ब्लैक स्वान पब्लिशिंग हाउस की स्थापना की। उनके पिता एहसान हैदरी एक शाही घर आने से आते हैं।

Also Read : क्या T-Series के मालिक भूषण कुमार से परेशान है दिव्या खोसला, 19 साल पुराने रिश्ते में आ गई है दरार?

भूमि पेडणेकर

भूमि पेडणेकर पॉलीटिकल बैकग्राउंड से आती है और उनके पिता विधायक रह चुके हैं और महाराष्ट्र के पूर्व गृह और श्रम मंत्री भी थे।

राधिका मदन

राधिका मदन के पिता नटराज स्टेशनरी प्राइवेट लिमिटेड के बोर्ड सदस्यों में से एक है। एक्ट्रेस ने अपने पहले टीवी शो के बाद जुहू में घर खरीदा था उनके पास गुड़गांव में भी एक बड़ा बंगला है।

शर्वरी बाग

शर्वरी बाग महाराष्ट्र के पूर्व सीएम मनोहर जोशी की पोती है। उनके पिता शैलेश बाग एक बिल्डर है जबकि उनकी मां आर्किटेक्ट है।

यामी गौतम

हिमाचल प्रदेश की रहने वाली यामी गौतम के पिता का नाम मुकेश गौतम है और एक्ट्रेस के पिता मीडिया इंडस्ट्री से जुड़े हैं। वह पीटीसी पंजाबी नेटवर्क में वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर कार्य करते हैं इसके अलावा मुकेश गौतम कुछ पंजाबी फिल्म बना चुके हैं।

Also Read : रवीना टंडन के इस आदत से परेशान है परिवार, परिवार में विवाद के बाद भी सुधरने को तैयार नहीं एक्ट्रेस

चंद्रचूर सिंह

चंद्रचूर सिंह राजघराने से आते हैं जबकि उनकी मां उड़ीसा के बलांगीर के महाराज की बेटी है। उनके पिता एक अमीर घराने से ताल्लुक रखते हैं।


Share on