Flipkart Bus Booking : अब फ्लिपकार्ट से भी कर पाएंगे बस की टिकट बुक, 25000 से ज्यादा रूट पर मात्र ₹1 में मिलेगा टिकट

Follow Us
Share on

Flipkart Bus Booking : फ्लिपकार्ट ने अपने ऐप पर बस बुकिंग की सर्विस को शुरू किया है। कंपनी के द्वारा बस बुकिंग सर्विस के लिए कई राज्य परिवहन निगमन और निजी एग्रीगेटर के साथ साझेदारी किया गया है। फ्लिपकार्ट पूरे देश में 25000 की से ज्यादा रूट से कनेक्टिविटी के साथ 10 लाख बस सर्विस में से ग्राहकों को चुनने का मौका दे रहा है। बस बुकिंग के साथ ही आप इस ऐप के माध्यम से फ्लाइट होटल बुकिंग भी कर सकते हैं। यह फ्लिपकार्ट ट्रैवल क्षेत्र में उपलब्ध है।

New WAP

फ्लिपकार्ट से होगा बस का टिकट बुक (Flipkart Bus Booking)

फ्लिपकार्ट ऐप से ट्रैवल सेक्शन पर जाकर फ्लिपकार्ट में आप बस की बुकिंग (Flipkart Bus Booking) कर सकते हैं। योर सर्विस एप के एंड्रॉयड और आईफोन दोनों वर्जन में उपलब्ध है। आपको बता दे फ्लिपकार्ट ऐप के जरिए बस बुकिंग के लिए आपको कोई डील या ऑफर जरूर मिलेगा इसके जरिए आप आसानी से सस्ते में बस बुकिंग कर पाएंगे।

बस बुकिंग करते समय आपको एक्स्ट्रा या हिडन चार्ज नहीं लिया जाएगा और इसके साथ ही जब टिकट कैंसिल करेंगे तो रिफंड आसानी से मिल जाएगा। यहां पर आपको 24 घंटे हेल्पलाइन की सर्विस भी मिलेगी। flipkart हमेशा से बेहतरीन ऑफर्स देने के लिए मशहूर है ठीक वैसे ही कंपनी ने बस बुकिंग के लिए भी कई ऑफर्स दे रही है।

Read Also : आने वाले दिनों में कितना बढ़ेगा सोने का दाम, पिछले 100 दिनों में 10 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हो चुकी है

New WAP

लंच ऑफर के अंतर्गत फ्लिपकार्ट ग्राहकों को 15 अप्रैल को की गई बस बुकिंग के लिए सुपर कोइंस पर 5% अतिरिक्त छूट के साथ ही 15% का डिस्काउंट दे रहा है। फ्लिपकार्ट अपने यहां एक लकी ड्रॉ प्रतियोगिता भी शुरू किया है जिसके अंतर्गत आप एक रुपए में टिकट बुक कर सकते हैं। तिरुपति हरिद्वार अयोध्या कई जगह जाने के लिए फ्लाइट बुकिंग पर आपको जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है।


Share on