Airtel Free OTT Plan : Jio को कड़ी टक्कर देने एयरटेल लाया है सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, 5G डाटा नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम सहित 20 से ज्यादा OTT फ्री

Follow Us
Share on

Airtel Free OTT Plan : अभी के समय में मार्केट में जिओ का दबदबा देखने को मिल रहा है वही एयरटेल वीडियो को कड़ी टक्कर दे रहा है। एयरटेल हर कैटेगरी में बेस्ट प्लान ऑफर करता है और कंपनी का 839 वाला प्लान भी इन्हीं में से एक है। यह प्लान जिओ के 857 रुपए वाले प्लान से OTT बेनिफिट्स के मामले में काफी ही आगे है।

New WAP

जिओ का 857 रुपए वाला शानदार प्लान

इसमें कंपनी हर दिन फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे रही है और इसके साथ ही इस प्लान (Airtel Free OTT Plan) में इंटरनेट यूज़ करने के लिए आपको अनलिमिटेड 5G डाटा मिलेगा। आईए जानते हैं इसके बारे में डिटेल्स……

जिओ का 84 दिनों के वैलिडिटी के साथ 857 रुपए वाला प्लान आता है। इसमें रोजाना आपको 2GB डाटा मिलेगा। एलिजिबल यूजर्स को कंपनी इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डाटा ऑफर करेगी और प्लान में यूजर्स को देशभर के सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। कंपनी प्लान में 84 दिन के लिए अमेजॉन प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का फ्री एक्सेस दे रहा है और इसके अलावा इसमें आपको जिओ टीवी और जिओ सिनेमा का फ्री एक्सेस मिलेगा।

Airtel Free OTT Plan 839 वाला प्लान

जिओ की तरह एयरटेल का प्लान भी 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। यह जिओ से ₹18 सस्ता होता है और आपको इसमें इंटरनेट उसे करने के लिए रोजाना 2GB डाटा मिलेगा और कंपनी की 5G कनेक्टिविटी वाले एरिया में रहने पर आपको 5G डाटा का लाभ मिलेगा।

New WAP

Read Also : मात्र ₹49 में मिल रहा है अनलिमिटेड डाटा, JIO के इस किफायती प्लान को गवा कर पछताएंगे आप

यह प्लान में आपको 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। प्लेन में आपको एयरटेल एक्सट्रीम प्ले में 84 दिनों के लिए 20 से ज्यादा OTT का एक्सेस दिया जाएगा। इसमें कंपनी हर महीने यूजर्स को ₹80 का कैशबैक ऑफर करता है और इसमें विंक म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।


Share on