Home Powergrid : अब बिजली बिल की चिंता खत्म घर के लिए आया पावरग्रिड, 1 घंटा चार्ज करने पर पूरे महीने मिलेगी बिजली

Follow Us
Share on

Home Powergrid : आजकल बिजली की समस्या पहले की अपेक्षा बहुत कम हो गई है लेकिन फिर भी लोग अपने घरों में बैकअप के लिए इनवर्टर या अल्टरनेटिव माध्यम के जरिए बिजली की आपूर्ति को पूरी करते हैं। Blackview के द्वारा एक ऐसा पावर बैंक लॉन्च किया गया है जो किसी पावर ग्रिड से कम नहीं है।

New WAP

इस पावर बैंक की खासियत यह है कि यह पोर्टेबल है या नहीं इसे आप अपने साथ कहीं ले जा सकते हैं। इस सूटकेस ट्राली जैसा डिजाइन किया गया है और इसमें पहिए लगे हुए हैं।

Home Powergrid खास तौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है जो कैंपिंग करते हैं। Blackview OSCAL PowerMax 3600 में टोटल 15 बैट्री पैक लगे हैं जिसके जरिए इसकी क्षमता को 3.6 किलोवाट से 57.6 किलो वाट तक बढ़ाया जा सकता है। कंपनी ने दावा किया है कि बैटरी एक्सपेंड करने के बाद इसे 30 दिनों तक घर में बैकअप पावर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

1. 2 घंटे में होगा फुल चार्ज

कंपनी ने दावा किया कि यह पावर बैंक रैपिड चार्ज फीचर के साथ आता है। इसमें 360 वाट की चार्जिंग स्पीड मिलती है जो 15 बैट्री पैक को महज डेढ़ घंटे में फुल चार्ज कर देती है। यही नहीं इस पावर बैंक के जरिए आप केवल स्मार्टफोन लैपटॉप टैबलेट और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को चार्ज नहीं करेंगे बल्कि इस पर हाई पावर होम अप्लायंस को भी लोड किया जा सकता है।

New WAP

Blackview ने दावा किया है कैसे पावर बैंक में लगी बैटरी पर 25 साल तक वारंटी मिलती है यह 25 साल तक खराब नहीं होगी।इसका टेक्निकल स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह t1 चिप के साथ आता है इसमें एलसीडी डिस्पले लगा है जिस पर आप इनपुट और आउटपुट को देख सकते हैं। कंट्रोल किया जा सकता है। इसकी कीमत 159000 है।

यह भी पढ़ें : ट्रेन VS एरोप्लेन किसकी इंजन होती है सबसे ज्यादा ताकतवर? जानकारी पढ़कर चकरा जायेगा दिमाग

आप अगर इसकी खरीदारी करना चाहते हैं तो ऑनलाइन या ऑफलाइन स्पीकरदारी आसानी से कर सकते हैं। यह कमल का पावर बैंक है जो कि आपको बिजली की कमी से नहीं जूझने देगा।


Share on