अब रेंट पर मिलेगी Royal Enfield,भारत के इन 25 शहरों में आप बुक करा सकते हैं रॉयल एनफील्ड बाइक,जानिए कितना लगेगा पैसा

Follow Us
Share on

Royal Enfield: मोटरसाइकिल का क्रेज दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। लोग अक्सर रॉयल एनफील्ड की बाइक खरीदना चाहते हैं लेकिन पैसे नहीं होने की वजह से इस बाइक को नहीं खरीद पाते हैं।लेकिन अब आपको यह बाइक रेंट पर आसानी से मिलेगा। रॉयल एनफील्ड के तरफ से रेंटल प्रोग्राम को शुरू किया गया है। अब रॉयल एनफील्ड के अंतर्गत देश पर में 25 शहरों में इस बाइक को रेंट पर उपलब्ध कराएगी।

New WAP

रॉयल एनफील्ड के तरफ से इसके लिए देश के 40 मुख्य मोटरसाइकिल रेंटल ऑपरेटर के साथ हाथ मिलाया गया है।इसका उद्देश्य लोगों के लिए आसानी से बाइक रेंट की सुविधा पर उपलब्ध कराना है।

इन शहरों में रेंट पर उपलब्ध होगी Royal Enfield की बाइक

रेंट पर रॉयल एनफील्ड की बाइक उपलब्ध होने से लोगों को काफी आसानी होने लगेगी।अहमदाबाद, मुंबई, चंडीगढ़, धर्मशाला, लेह, मनाली, हरिद्वार, ऋषिकेश, जयपुर, उदयपुर, जैसलमेर, गोवा, कोच्चि, भुवनेश्वर, तिरुअनंतपुरम, विशाखापट्टनम, दिल्ली, चेन्नै, बेंगलुरु, हैदराबाद, शिमला, नैनीताल, देहरादून, बीर बिलिंग और सिलिगुड़ी जैसे शहरों में आपको रेंट पर मोटरसाइकिल मिल जाएगी।

Also Read:Stolen Bike Video : बाइक चोरी पर मालिक ने लिखा चोर के लिए सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट, पढ़ते ही उलटे पांव लौटा गया बाइक

New WAP

काफी आसान होगी रेंटल सर्विस

आज के समय में घूमने का क्रेज काफी तेजी से बढ़ रहा है ऐसे में कर और बाइक कंपनियां भी रेंटल ऑपरेटर से साझेदारी करके मोटरसाइकिल या कर को रेंट पर लगा रही है।इसमें काफी ज्यादा फायदा होता है और हिल स्टेशन या अन्य शहरों में आसानी से लोग घूमने जाते हैं।

काफी भरोसेमंद होगी यह सुविधा

रॉयल एनफील्ड रेंटल महिम शुरू करते हुए कंपनी के तरफ से के ब्रांड ऑफिसर मोहित घर जल ने कहा कि ” पूरे मोटरसाइकिल मिशन और कलर को आगे बढ़ते हुए हम टूर ऑपरेटर और मैकेनिक्स के साथ मिलकर रेंटल मोटरसाइकिल की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं “। यह सुविधा शुरू होने से आप आसानी से अपने फेवरेट जगह पर घूम सकते हैं।


Share on