Nokia Broadband : ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए खुशखबरी, Nokia ला रहा है Wi-Fi 7 ब्रॉडबैंड, मिलेगी तेज कनेक्टिविटी

Follow Us
Share on

Nokia Broadband : Nokia कंपनी के द्वारा साल 2024 में वाई-फाई ब्रॉडबैंड कनेक्शन लाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही कंपनी ने जानकारी दिया है कि वह 6G टेक्नोलॉजी पर भी काम कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नोकिया के द्वारा नए करियर ग्रेड वाई-फाई 7 डिवाइस डुएल बैंड, Tai band और quadband configuration को सपोर्ट करने वाला होगा।

New WAP

धूम मचाने आ रहा Nokia Broadband

फिलहाल मार्केट में वाई-फाई 6 टेक्नोलॉजी भी मौजूद है और नई टेक्नोलॉजी स्टेबल कनेक्शन और फास्ट इंटरनेट स्पीड को सपोर्ट करता है। इसमें आपको बेहतर स्ट्रीमिंग और ऑनलाइन गेमिंग दोनों का अनुभव मिलेगा।

एक रिपोर्ट के अनुसार नोकिया कंपनी के द्वारा घोषणा किया गया है कि आने वाले वाईफाई सेवन सॉल्यूशन पूरी तरह से सर्टिफाइड होने वाले हैं। साथी साथिया स्टैंडर्ड का अनुपालन भी करेंगे। इसको साल 2024 के शुरुआत में अंतिम रूप में देखा जा सकता है और कंपनी के द्वारा कथित तौर पर इसका पूरा सेट बनाने की तैयारी की जा रही है।

Wi-Fi 7 ब्रॉडबैंड से मिलेगी तेज कनेक्टिविटी

Nokia ने Nokia Beacon 24 के द्वारा भी बनाया गया है जिसको अलग-अलग मंजिलों पर वाईफाई इक्विपमेंट के लिए ओमनीडायरेक्शनल कवरेज देने का दावा किया गया है। इसके साथ ही ब्रॉडबैंड डिवाइस कर रेडियो लिंक और मल्टी लिंक ऑपरेशन को भी सपोर्ट करने वाला होगा।

New WAP

जारी किए गए रिपोर्ट में बताया गया है कि MLO उपकरणों को एक ही समय में कई तरह की आवृत्ति बैंड और चैनलों पर डाटा भेजने और प्राप्त करने में सक्षम बनाता है। नोकिया के द्वारा वाई-फाई 7 पोर्टफोलियो का सॉफ्टवेयर पर भी काम किया जाएगा। इसके द्वारा पूरे घर में डिवाइस में एंबेडेड एप्स को लेकर क्लाउड तक नोकिया का कांटेका का सॉफ्टवेयर एंड 2 और 2 सॉल्यूशन पर काम करेगा।

यह भी पढ़ें : आ गया धमाका ऑफर, दिवाली ऑफर में आधे से कम दाम में मिल रहा है स्मार्ट TV स्मार्टफोन,जल्द करें खरीदारी

सॉफ्टवेयर के द्वारा एक मार्केट प्लेस को भी सपोर्ट किया जाएगा जिसमें थर्ड पार्टी एप्स भी शामिल होगा। यह फाइबर गेटवे फिक्स्ड वॉयरलैस एक्सेस गेटवे और मिक्स वाई-फाई बिकम पर भी काम करेगा।


Share on