Naveen ul Haq Banned : विराट कोहली से पंगे की आज तक कीमत चूका रहे नवीन उल हक, 20 महीने के लिए लीग T20 में हुए बैन

Follow Us
Share on

Naveen ul Haq Banned : अफगानिस्तान के क्रिकेटर नवीन उल हक एक बार फिर से विवादों में फंस गए हैं। इंटरनेशनल T20 लीग में उन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। नवीन को शारजाह वॉरियर्स के साथ अनुबंध के शर्तों का उल्लंघन करने के वजह से T20 द्वारा 20 महीने के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है।

New WAP

शारजाह वॉरियर्स के साथ टूर्नामेंट के पहले सीजन में अनुबंध हासिल करने वाले नवीन उल हक को एक और साल के विस्तार के पेशकस की गई थी। लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। पहले सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने की वजह से नवीन उल हक को दूसरे सीजन में रिटेन करना चाह रहे थे।

बीस महीनों के लिए Naveen ul Haq Banned

नवीन उल हक और शारजाह वॉरियर्स के बीच काफी ज्यादा विवाद बढ़ गया है जिसको सुलझाने के लिए ILT20 को बुलाया गया था लेकिन इससे बात नहीं बनी और आगे कार्रवाई करने के लिए बर्थडे होना पड़ा।इसके बाद एक तीन सदस्य अनुशासनात्मक समिति का गठन किया गया और मामले की जांच शुरू हुई।

अनुशासन समिति के द्वारा मामले के जांच की बात नवीन उल हक को ILT20 के द्वारा 20 महीने के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया।नवीन अपने समझौते के दायित्व का पालन करने में असफल रहे हैं।ILT20 के सीईओ डेविड व्हाइट ने कहा कि हमें यह ऐलान करते हुए गर्व नहीं है लेकिन सभी पक्षों से अपेक्षा की जाती है कि वह अनुबंध के सभी प्रतिबद्धों का पालन करें।

New WAP

यह भी पढ़ें : सूर्यकुमार यादव ने गुस्से में उंगली दिखा दे दी अर्शदीप को चेतावनी, जानिए क्या है पूरा मामला

नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच आईपीएल 2023 में एक मैच के दौरान काफी कहां सुनी हो गई थी। इसके बाद नवीनुल हक को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा। हालांकि दोनों खिलाड़ियों की सहमति से झगड़ा को खत्म कर दिया गया।


Share on