Mumtaz B Grade Actress : कभी बी-ग्रेड एक्ट्रेस थी मुमताज, साथ काम नहीं करते थे बड़े हीरो, दिलीप कुमार ने बनाया सुपरस्टार

Follow Us
Share on

Mumtaz B Grade Actress : मुमताज बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री है। उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में की है। हालांकि एक समय में उन पर बी ग्रेड एक्ट्रेस का लेबल लगा था। 11 साल की उम्र में उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत किया था। अभी कुछ समय पहले मुमताज ने अपने उसे दिन को याद किया जब उनके साथ कोई भी काम नहीं करना चाहता था।

New WAP

लेकिन दिलीप कुमार की वजह से उनके करियर में एक अहम मोड़ आया। दिलीप कुमार ने उनके साथ राम और श्याम फिल्म की और उनके एक किरदार से उनके करियर ऊंचाई के तरफ बढ़ने लगा।

इंटरव्यू के दौरान मुमताज ने किया बड़ा खुलासा

मीडिया को इंटरव्यू देते हुए मुमताज ने कहा कि” मुझे बी ग्रेड एक्ट्रेस (Mumtaz B Grade Actress) कहा जाता था, क्योंकि मैं बहुत छोटे रोल किए थे। मैंने महबूब के साथ कॉमेडी भी किया। मैं बस आंखें बंद कर ली और काम किया मैंने सोचा कि बाकी सब भगवान के हाथ में है। फिल्म इंडस्ट्री में मेरी शुरुआती गलती थी। मेरे साथ काम न करने के लिए मैं हीरो को कभी दोस्त नहीं दिया क्योंकि हर कोई सफलता की सीढ़ी चढ़ना चाहता है।

महबूब साहब ने मेरा एक सीन दिलीप कुमार साहब को दिखाया और उनसे पूछा कि क्या वह राम और श्याम में मेरे साथ काम करेंगे। उन्होंने कहा कि लड़की अच्छी है और वह राजी हो गए। दिलीप कुमार जमीन से जुड़े इंसान थे।

New WAP

दिलीप कुमार और मुमताज के उम्र में था काफी अंतर

दिलीप कुमार और मुमताज की उम्र में काफी अंतर था और उसे समय उन दोनों ने राम और श्याम फिल्म साइन की थी। फिल्म के ट्रायल के शॉट के बाद दिलीप कुमार ने सबसे पहले महबूब से इस बात को लेकर चिंता जताई थी। हालांकि उन्होंने मुमताज की हाइट लुक और डांसिंग टैलेंट देखकर उनके साथ काम करने के लिए हम ही भर दे।

Also Read : पति के आरोपों से दुखी अंकिता लोखंडे ने कहीं बड़ी बात, Bigg Boss 17 के बाद तेरी जिंदगी से जा रही हूं

मुमताज ने इस बात पर सहमति जताई कि उन्होंने किसी भी एक्टर के साथ काम करने से इनकार नहीं किया या किसी के साथ भेदभाव नहीं किया। उन्होंने कहा कि” मैं अपने उसे समय के बारे में सोचती थी जब मेरे साथ कोई काम नहीं करना चाहता था और मुझे कोई स्वीकार नहीं करना चाहता था। इसलिए जब भगवान ने मुझे कुछ बनाया तो मेरे लिए वही व्यवहार करना सही नहीं था जिसका सामना मुझे दूसरे लोगों के साथ करना पड़ा।

इसलिए मैं सोचती थी कि अगर मुझ में क्षमता है तो मैं सबके साथ काम करूंगी और अगर एक्टर अच्छा नहीं होगा तो आगे चलकर काम नहीं मिलेगा। अच्छा होगा तो आगे चलकर काम मिलेगा। एक समय में मुमताज बहुत ही मशहूर अभिनेत्री बन गई। उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दिए।


Share on