Mobile Number Scam : बैंक में फोन नंबर अपडेट नहीं करने पर शख्स को लगा 57 लाख का चुना, कहीं आप भी तो कर बैठे भूल

Follow Us
Share on

Mobile Number Scam : आजकल भारत में ऑनलाइन स्कैन काफी ज्यादा बढ़ गया है और इसके वजह से लोगों को काफी घाटा हो रहा है। स्कैमर आज के समय में पैसा निकालने के लिए तरह-तरह के तरीका अपना रहे हैं। UK के रहने वाले एनआरआई रमनदीप एम ग्रेवाल को स्कैमर्स ने 57 लाख रुपए का चूना लगा दिया। व्यक्ति ने छोटी सी डिटेल को नजरअंदाज किया जिसके बाद उनका काफी घाटा हुआ।

New WAP

Mobile Number Scam में पुलिस ने किया है गिरफ्तार

सूत्रों की माने तो लुधियाना पुलिस ने हाल ही में एक ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया जिसमें चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें एक एरिया के एचडीएफसी बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर के तौर पर काम करने वाले सुखजीत सिंह बिहार से लव कुमार गाजीपुर से निलेश पांडे और दिल्ली से अभिषेक को शामिल किया गया है।

एनआरआई के अकाउंट से निकाल दिए 54 लाख

सूत्रों के अनुसार स्कैमर्स ने रमनदीप एम ग्रेवाल के नाम पर एक एनआरआई को निशाना बना लिया। उसके पुराने डिस्कनेक्ट किए गए मोबाइल नंबर का उसे करके 57 लाख उसके अकाउंट से निकाल लिया। इसके बाद से सेक्स काफी परेशान हो गया और अब पुलिस छानबीन कर रही है।

स्कैमर्स ने खाली कर दिया पूरा अकाउंट

स्कैमर्स ने सबसे पहले उन लोगों को ढूंढा जिनकी डिटेल्स आसानी से निकल जा सकती है। इसमें एनआरआई बुजुर्ग और एनएक्टिव अकाउंट वाले लोग भी शामिल थे। उसके बाद उन्होंने रमन डी के अकाउंट डिटेल्स निकाल और पता चला कि रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बंद हो गया है और किसी और को जारी हो गया है।

New WAP

सिर्फ मलिक के द्वारा स्कैमर्स को कॉल किया गया।उसके बाद उनकी आइडेंटिटी डॉक्यूमेंट मिल गया और उन लोगों ने नंबर को पोर्ट कर दिया। बाद में उसे फोन नंबर का इस्तेमाल किया और ग्रेवाल के नेट बैंकिंग को हैंग कर लिया। उसके बाद ईमेल एड्रेस चेंज कर कर नेट बैंकिंग के जरिए नया डेबिट कार्ड बनवाया उसके बाद वह लोग उनके पैसे निकालने लगे।

यह भी पढ़ें : ट्रेन में सफर करते हैं तो जान ले E-Ticket और I-Ticket में अंतर, वरना यात्रा में हो सकती है बड़ी परेशानी

ग्रेवाल को पता चला तो ग्रेवाल ने पुलिस को कंप्लेंट कर दिया। पुलिस ने अभी तक 17 लाख 35 हजार रुपए उनसे वापस ले लिए हैं और साथ ही अलग-अलग अकाउंट में 724000 भी पुलिस को पता चला है।


Share on