मिलिए रांची के फुनसुख वांगडू ज्ञानराज से, जो गांव के बच्चों को बना रहे हैं साइंटिस्ट, KBC में भी पहुंचे थे

Follow Us
Share on

आपने आमिर खान की सुपरहिट फिल्म थ्री इडियट तो देखी होगी जे के चर्चे आज भी होते हैं। फिल्म मैं पढ़ाई के महत्व को बहुत अच्छे तरीके से समझाया गया है। हर बच्चा बड़ा होकर इसी पैटर्न के साथ में पढ़कर अपने जीवन में कुछ बड़ा करने का सपना देखता है लेकिन हर कोई इस तरह की पढ़ाई नहीं कर पाता है। वहीं आपने फिल्म के किरदार फुनसुख वांगडू को भी देखा ही होगा। जो हर चीज को फटाफट याद कर लिया करता है। लेकिन आज हम आपको रियल लाइफ के फोन शिव बांगुर से मिलवाने जा रहे हैं।

New WAP

दरअसल आज हम इस आर्टिकल में बात करने जा रहे हैं कौन बनेगा करोड़पति के 13 सीजन में पहले ही दिन हॉट सीट पर नजर आने वाले झारखंड रांची के ज्ञान राज की जो बहुत छोटे से गांव लगड़ी के रहने वाले हैं लेकिन उन्होंने अपनी काबिलियत के दम पर पूरे झारखंड का नाम गौरवान्वित कर दिया है। बता दें कि ज्ञानराज को आज लोग रियल लाइफ का फुनसुख वांगडू मानते हैं क्योंकि उनके अंदर पढ़ाई करने और उसे समझाने की क्षमता है वह किसी और में नहीं वह कैसे प्रतिभाशाली व्यक्ति हैं जिन्हें बड़ी-बड़ी संस्थाओं से नौकरी का ऑफर आया है।

Gyan Raaj Ranchi 2

New WAP

लेकिन ज्ञानराज लाखों रुपए की नौकरी छोड़कर गांव में ही बच्चों को साइंस और टेक्नोलॉजी पढ़ा रहे हैं खबरों की मानें तो उनके स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे बहुत छोटी उम्र में ही साइंस से जुड़े ऐसे काम कर लेते हैं जिसको सीखने में लोगों को काफी समय लग जाता है। खबरों की माने तो ज्ञान राज इतने ज्यादा प्रतिभाशाली है कि वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी साइंस से संबंधित सलाह देते हैं। ज्ञानराज के तत्वधान में पढ़ने वाले बच्चे बहुत छोटी उम्र में ही रोबोटिक जैसी चीजों को भी समझने लगे हैं।

ज्ञान राज का सपना है कि उनसे शिक्षा लेने वाला हर एक बच्चा बड़ा होकर इसरो में काम करें और देश की सेवा करें। रांची के नगड़ी के रहने वाले ज्ञान राज ने 10वीं और 12वीं की पढ़ाई रांची के जेवियर कालेज से की है। पढ़ाई में शुरू से ही अच्छी रहने वाले ज्ञानराज 12वीं में स्टेट टापर रहे हैं। इसके बाद उन्होंने बीआइटी मेसरा से कंप्यूटर इंजीनियरिंग की। ज्ञान राज की काबिलियत को देखते हुए उन्हें कई बड़ी-बड़ी संस्थाओं से भी नौकरी का ऑफर आ चुके हैं।

अपने बारे में बताते हुए ज्ञान राज ने बताया है कि उन्हें इसरो और रक्षा विभाग से भी नौकरी के लिए आफर मिला था। इतने ज्यादा प्रतिभाशाली होने के बावजूद भी ज्ञान राज गांव में रहकर ही बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का काम कर रहे हैं। ज्ञानराज के स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को साइंस और टेक्नोलॉजी में कई अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। खबरों की माने तो उनके द्वारा पढ़ाए जाने वाले बच्चे बहुत छोटी उम्र में ही ड्रोन बना लेते हैं।

ज्ञानराज 25 अगस्त को आने वाले कौन बनेगा करोड़पति शो में हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के साथ में नजर आने वाले हैं। उनके माता-पिता की बात की जाए तो वह राज इंटरनेशनल स्कूल चलाते हैं वही अपने बेटे की इस उपलब्धि को लेकर राज के माता-पिता भी काफी खुश हैं। ज्ञानराज में प्रतिभा की कोई भी कमी नहीं है दर शुरू से ही पढ़ाई में रह भी ज्यादा अच्छे रहे हैं इतना ही नहीं 12वीं में वह स्टेट टॉपर रह चुके हैं।


Share on