Who is Prakhar Chaturvedi : जानिए कौन है भारत के ब्रायन लारा प्रखर चतुर्वेदी, जिन्होंने बनाया है नॉट आउट 404 रन

Follow Us
Share on

Who is Prakhar Chaturvedi : कल कुछ बिहार ट्रॉफी का फाइनल खेला गया था और इस फाइनल में कर्नाटक के सामने मुंबई की टीम थी। कर्नाटक और मुंबई के बीच कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद क्रिकेट फैंस को वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा की याद आ गई। कर्नाटक के ओपनर प्रखर चतुर्वेदी ने 404 रन बना डाला।

New WAP

जानिए कौन है प्रखर चतुर्वेदी

कुछ बिहार ट्रॉफी फाइनल में मुंबई के खिलाफ कर्नाटक के ओपनर प्रखर चतुर्वेदी (Who is Prakhar Chaturvedi) ने 638 गेंद पर 404 रन बनाया। अपनी इनिंग में उन्होंने 46 चौक और तीन छक्का जड़ा जिसके बदौलत कर्नाटक ने 8 विकेट पर 890 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। आज हम आपको प्रखर चतुर्वेदी के प्रोफाइल के बारे में बताएंगे।

प्रखर चतुर्वेदी ने मचाया धूम

इस ट्रॉफी के फाइनल में प्रखर चतुर्वेदी के साथ टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ भी खेल रहे थे। हालांकि राहुल द्रविड़ के बेटे ने कुछ खास नहीं किया और 22 रन बनाकर वह आउट हो गए।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर है प्रखर चतुर्वेदी के पिता

प्रखर चतुर्वेदी के पिता सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और उनकी मां डीआरडीओ में वैज्ञानिक है। उन्होंने कुछ बिहार ट्रॉफी के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया और इस टूर्नामेंट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड विजय जोल के नाम दर्ज है। विजय जोल ने 451 रन बनाया था।

New WAP

यह भी पढ़ें : डीपफेक वीडियो के शिकार हुए सचिन तेंदुलकर और सारा, घटिया वीडियो वायरल होने से हुए परेशान

प्रखर चतुर्वेदी बचपन से ही क्रिकेटर बनना चाहते थे और इसके लिए उन्होंने लगातार मेहनत किया। प्रखर चतुर्वेदी ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जिसको तोड़ पाना बेहद ही मुश्किल है।लोगों को उम्मीद है कि जल्दी प्रखर चतुर्वेदी का चयन टीम इंडिया के लिए हो जाएगा।

प्रखर चतुर्वेदी का सपना है कि वह जल्द से जल्द टीम इंडिया में शामिल हो जाए और अपने देश के लिए खेल।सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग है और लोग उनके खेलने की स्टाइल को पसंद करते हैं।


Share on