फिल्मी दुनिया के कलाकारों का रिश्ता बनाने और टूटने का सिलसिला हमेशा ही चलता रहता है। बता दें कि पिछले कुछ महीनों में फिल्मी दुनिया के कई दिग्गज कलाकार शादी के बंधन में बंध चुके हैं। लेकिन बहुत से कलाकारों को लेकर खबर यह भी आ रही है कि वे अपने रिश्ते को लेकर ब्रेकअप की कगार पर खड़े हैं।

हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को लेकर खबरें चल रही है कि पिछले काफी सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे दोनों कलाकारों ने अब मिलना जुलना बंद कर दिया है। दोनों कलाकारों को लेकर खबर चल रही है कि दोनों ने ब्रेकअप कर लिया है। हालांकि ब्रेकअप की वजह सामने अब तक नहीं आ पाई है।

बता दें कि कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म शेरशाह में साथ नजर आए थे। बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के अनुसार दोनों कलाकारों में पिछले काफी समय से एक दूसरे से मिलना जुलना बंद कर दिया है। इसके बाद से ही दोनों का ब्रेकअप को लेकर कई तरह की खबरें चल रही है। हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

गौरतलब है कि कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी लव लाइफ की भी बातों को ऑफिसियल नहीं किया था। लेकिन दोनों हमेशा साथ में नजर आते थे और कई बार दोनों कैमरे के सामने काफी ज्यादा रोमांटिक भी होते हुए नजर आए। इस वजह से दोनों की लव लाइफ को लेकर कई तरह के कयास चल रहे थे।

लेकिन अचानक आई ब्रेकअप की खबरों ने सभी का दिल तोड़ दिया है। अब देखने वाली बात होगी कि इस बात में कितनी सच्चाई है। कियारा जल्द ही अपनी फिल्म भूल भुलैया 2 में नजर आने वाली है। वहीं अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा भी आने वाले कई प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं। दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है।