आईएएस टीना डाबी अपने तलाक की खबरों के लिए हमेशा ही चर्चाओं का विषय रही है। लेकिन उन्होंने अब दूसरी शादी रचा ली है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूपीएससी 2016 एग्जाम में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली आईएएस टीना डाबी अपनी एजुकेशन के साथ ही अपनी लव स्टोरी के लिए भी चर्चाओं का विषय रही है। उन्होंने शुक्रवार को आईएएस प्रदीप गवांडे के साथ दूसरी शादी करली हैं।

बता दें कि इस पावरफुल जोड़ी ने जयपुर में अपने दोस्त और परिवार वालों की मौजूदगी में शादी रचाई इस दौरान की रिसेप्शन की कई तस्वीरें और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और टीना डाबी को एक बार फिर अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने को लेकर शुभकामनाएं दी जा रही है। बता दें कि टीना डाबी यूपीएससी एग्जाम में प्रथम स्थान प्राप्त करने में सफल रही थी। इसके बाद से ही वह हमेशा चर्चाओं का विषय रही है।

टीना डाबी और आईएएस प्रदीप गवांडे पिछले काफी समय से लगातार अपनी लव स्टोरी को लेकर चर्चाओं का विषय बने हुए थे। वहीं दोनों की शादी को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन अब शुक्रवार को दोनों पावरफुल व्यक्तियों ने शादी कर ली है। बता दें कि शादी के दौरान दोनों काफी सिंपल रूप में नजर आए इतना ही नहीं उन्होंने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की तस्वीर और भगवान बुद्ध की प्रतिमा के सामने शादी की रस्में निभाई।

दोनों ही आईएएस अधिकारी ने काफी सिंपल तरीके से शादी की इतना ही नहीं इस दौरान दोनों सफेद लिबास में काफी सिंपल रूप में नजर आए लेकिन बाद में परिवार वालों और दोस्तों को इन्होंने ग्रैंड पार्टी भी दी जो कि एक पांच सितारा होटल में संपन्न हुई। अब इस दौरान की कई तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर सामने आ रही है। हालांकि शादी में ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे। लेकिन अब शादी की तस्वीर सामने के आने के बाद से ही काफी ज्यादा चर्चाएं चल रही है।