बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा कैटरीना कैफ अपनी खूबसूरती के साथ ही अपनी शानदार अदाकारी के लिए पहचानी जाती है। उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद अब तक कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। इतना ही नहीं उन्होंने इस दौरान फिल्मी दुनिया के कई दिग्गज कलाकारों के साथ में स्क्रीन शेयर की है।

कैटरीना कैफ जितनी अपनी फिल्मों के लिए पहचानी जाती है। उतनी ही अपनी पर्सनल लाइफ के लिए भी पहचानी जाती हैं। बता दें कि सलमान खान के साथ उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है। इतना ही नहीं दोनों ने एक साथ बहुत सी फिल्मों में काम किया है। दोनों अपनी लव स्टोरी को लेकर भी चर्चाओं में रहे थे। तकरीबन 5 सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया।

उसके बाद अभिनेत्री का नाम रणबीर कपूर के साथ जुड़ा दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया। इस दौरान दोनों नजदीक आ गए थे। कैटरीना कैफ रणबीर कपूर की लव स्टोरी शादी तक पहुंच गई थी। लेकिन बाद में दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया था इस दौरान हॉलिडे मनाने के लिए इबिज़ा गए थे। इस दौरान की कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर की प्राइवेट तस्वीरें सोशल मीडिया के माध्यम से को वायरल हुई थी।
बता दें कि वायरल तस्वीरों में देखा जा सकता है अभिनेत्री कैटरीना कैफ रेड और वाइट कॉन्बिनेशन की बिकनी पहने हुए नजर आ रही है तो वहीं रणवीर कपूर इस दौरान शर्टलेस नजर आ रहे हैं। दोनों की आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चा का विषय रही थी लेकिन बाद में इन तस्वीरों को लेकर जब कैटरीना कैफ से बात की गई तो उन्होंने इस बात को कहा कि नॉर्मल लिया और कहा कि अगली बार ऐसी तस्वीर वायरल करना मुझे पहले बता ताकि वे मैचिंग कलर की बिकिनी पहन लेगी।

बताते चलें कि कैटरीना कैफ साल 2021 में जाने माने कलाकार विक्की कौशल के साथ शादी कर ली थी। तो वहीं रणवीर कपूर ने भी अपनी लोंग टाइम गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट के साथ 14 अप्रैल को पंजाबी रीति-रिवाज से शादी कर ली है। सभी कलाकार अपनी फिल्म की शूटिंग में व्यस्थ है। कैटरीना कैफ सलमान खान के साथ टाइगर 3 में नजर आने वाली है तो वहीं रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र भी जल्द रिलीज होने वाली है।