Former Cricketer Court Case : घरेलू हिंसा में इस पूर्व दिग्गज क्रिकेटर को जज ने सुनाया ऐसा फैसला, सजा सुन चक्कर खाकर गिरे कोर्ट में

Follow Us
Share on

Former Cricketer Court Case : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल स्लेटर की मुश्किलें दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। घरेलू हिंसा से लेकर उनके ऊपर 19 संगीन आरोपों में क्रिकेटर के बल की अर्जी को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। क्वींसलैंड के मारुचिडोर मजिस्ट्रेट ने फैसला सुनते ही क्रिकेटर चक्कर खाकर गिर पड़े। स्टाफ मेंबरों ने उन्हें उठाकर कोर्ट से बाहर लाया। कोर्ट का फैसला आते ही इस क्रिकेटर को गिरफ्तार कर लिया गया।

New WAP

चक्कर खाकर गिर पड़े माइकल

माइकल पर गलत तरीके से पीछा करना डरना घरेलू हिंसा समेत 19 केस चल रहा है। क्वींसलैंड कोर्ट में माइकल की पेशी हुई जहां उनकी बेल की अर्जी पर सुनवाई होनी थी। मजिस्ट्रेट का फैसला माइकल के खिलाफ हुआ और जज ने बेल देने से इनकार कर दिया। फैसला आते ही कंगारू खिलाड़ी कोर्ट में ही चक्कर खाकर गिर पड़े।

पुलिस ने किया गिरफ्तार (Former Cricketer Court Case)

जज के द्वारा बेल के अर्जी को खारिज करने के बाद माइकल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। माइकल की मुश्किल है दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और अब और भी रहते उन्हें जेल में बितानी होगी। 6 महीने से माइकल अलग-अलग तारीखों पर कोर्ट में पेश हो रहे हैं।

Read Also : हार्दिक पांड्या के खिलाफ बीसीसीआई ने लिया तगड़ा एक्शन, लगाया जुर्माना मुंबई इंडियंस को फर्क नहीं पड़ा

New WAP

शानदार रहा है माइकल का टेस्ट करियर

माइकल सेलाटर का इंटरनेशनल करियर काफी रोमांचक रहा है. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उन्होंने टोटल 74 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 5000 से ज्यादा रन बनाए हैं। अपने करियर के दौरान उन्होंने 14 सेंचुरी बनाई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उन्होंने 42 वनडे मैच खेला है।


Share on