Jio Booster Plan : Jio अपने ग्राहकों के लिए लाया ऐड ऑन सुपरहिट प्लान, कम खर्चे में मिलेगा अनलिमिटेड डाटा कॉलिंग का लाभ

Follow Us
Share on

Jio Booster Plan : जिओ के तरफ से शानदार जियो और फाइबर यूजर्स के लिए प्लान लगातार पेश किए जाते हैं। जिओ यूजर्स को कई तरह के डाटा एड ओंन प्लेन दिया जाता है। इस प्लान में यूजर्स को अतिरिक्त डाटा मिलता है। जियो और फाइबर की तरफ से ₹101 251 रुपया और ₹401 में डाटा बूस्टर प्लान ऑफर किया जाता है। आईए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से….

New WAP

100 वाला शानदार प्लान

जिओ ने ₹101 वाले प्लान में 100 जीबी डाटा ऑफर किया है लेकिन इसमें किसी तरह की वॉइस कॉलिंग की सुविधा नहीं है। इसकी वैधता आपके एक्टिव प्लान की जितनी होती है। इससे आपको बेहतरीन इंटरनेट स्पीड मिलेगी।

251 रुपए वाला प्लान

जियो और फाइबर (Jio Booster Plan) का 251 रुपए वाला प्लान 500 जीबी डाटा के साथ आपको मिलेगा।आपको बता दे कि आपको इसमें डाटा एड ओंन की सुविधा भी दी जाएगी। की वैधता करंट रिचार्ज के जितनी होगी। इस प्लान को सभी जियो और 5 कस्टमर के लिए उपलब्ध कराया गया है। आप इस माय जिओ या Jio.com से रिचार्ज कर सकते हैं।

Also Read : Jio के किफायती फैमिली प्लान में चलेंगी एक साथ 4 सिम, 174 रुपये होगा मासिक खर्चा मिलेगा 75 जीबी डेटा

New WAP

जिओ एप फाइबर के दर्द से ₹401 में भी एक ऐड ऑन प्लान लगाया गया है। जियो और फाइबर बेस प्लान 1TB के डाटा के साथ आता है और इसमें अनलिमिटेड डाटा का ऑफर मिलता है। इसका लाभ उठाने के बाद आपको कोई परेशानी नहीं आएगी।

5G वायरलेस कनेक्टिविटी के अलावा ग्राहकों को जियो एयरफाइबर प्लान में कई सारे OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस भी फ्री मिलता है। ग्राहक Netflix, Disney+ Hotstar, Sony Liv, Zee5, JioCinema, SunNXT, HoiChoi, Discovery+, Universal+, ALTBalaji, Eros Now, Lionsgate Play, Shemaroo Me, Docubay और EpicON के सब्सक्रिप्शन के अलावा 550 डिजिटल HD चैनल का फायदा भी उठा सकते हैं।


Share on