Jio Family Plan 399 : Jio के किफायती फैमिली प्लान में चलेंगी एक साथ 4 सिम, 174 रुपये होगा मासिक खर्चा मिलेगा 75 जीबी डेटा

Follow Us
Share on

Jio Family Plan 399 : जिओ के पोर्टफोलियो में कई रिचार्ज प्लान शामिल है जो अलग-अलग प्राइस और बेनिफिट्स के साथ आते हैं। आज हम आपको जिओ के एक स्पेशल प्लान के बारे में बताएंगे।

New WAP

एक साथ चला सकते हैं चार सिम

जिओ के इस रिचार्ज में यूजर्स को ढ़ेरो बेनिफिट मिलते हैं। पहले तो इस प्लान में मैक्सिमम कर सिम चलाया जा सकता है। जिओ के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है और इसमें लोकल और एसटीडी कॉल शामिल है।

जानिए कैसे चलेगी सिम

जिओ की यह फैमिली प्लान (Jio Family Plan 4 sim) है और इस प्लान में यूजर्स को एक साथ तीन सिम को ऐड करने की सुविधा मिलेगी। जिओ का यह प्लान 399 का है और इस प्लान में एक सिम के लिए ₹99 का चार्ज लगता है। तीन सिम के लिए 297 रुपए का खर्चा आएगा और इस पर जीएसटी चार्ज अलग से लगेगा।

जानिए कितनी मिलेगी इंटरनेट सेवा

जिओ के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को टोटल 75GB का इंटरनेट मिलेगा। सिम के ऐड ऑन पर 5gb डाटा शामिल हो जाएगा और तीन सिम में डिलीट ऑन पर 15gb डाटा जुड़ जाएगा।

New WAP

Also Read : व्हाट्सएप की छुट्टी करने आया भारत का देशी App Samvad, DRDO के सिक्योरिटी टेस्ट में हुआ पास

जानिए कितनी मिलेगी वैलिडिटी

जिओ का यह एक पोस्टपेड प्लान है और इसमें एक साइकिल की वैलिडिटी होती है यानी कि यूजर्स एक महीने की वैलिडिटी इसमें प्राप्त कर पाएंगे। जिओ के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स कुछ चुनिंदा एप्स को एंजॉय कर पाएंगे। Jio TV, jio cinema, jio cloud का आप इसमें इस्तेमाल कर पाएंगे।इसमें रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है।

वहीं इन ग्राहकों को ये प्लान लेने पर कोई सिक्योरिटी जमा नहीं करनी होगी। जियो फाइबर यूजर्स, कॉर्पोरेट कर्मचारियों, अन्य ऑपरेटरों के मौजूदा पोस्टपेड यूजर्स के साथ एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और एसबीआई के क्रेडिट कार्ड धारकों को कोई सिक्योरिटी डिपॉजिट भी नही देना होगा।


Share on