Whatsapp Rival Samvad App : व्हाट्सएप की छुट्टी करने आया भारत का देशी App Samvad, DRDO के सिक्योरिटी टेस्ट में हुआ पास

Follow Us
Share on

Whatsapp Rival Samvad App : Whatsapp दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला ऐप है। लोग अपने प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों काम के लिए इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं। कुछ साल पहले देसी मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप्स संवाद सुर्खियों में बना हुआ था। उस समय ऐसी खबर आई थी कि व्हाट्सएप की तरह ही भारत में एक मैसेजिंग एप बनाया जा रहा है जो व्हाट्सएप की तरह ही फीचर के साथ आएगा।

New WAP

खबरों की माने तो भारत एक नहीं बल्कि दो मैसेजिंग एप डेवलप करने में लगा हुआ है। एक अप का नाम संवाद और दूसरे का नाम संदेश था। अब संवाद ऐप को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। डीआरडीओ के तरफ से संवाद ऐप को ग्रीन सिग्नल दिया गया है।

DRDO के द्वारा पोस्ट करके दी गई जानकारी

DRDO के सिक्योरिटी टेस्ट को संवाद अप (Whatsapp Rival Samvad App) में पास कर लिया है। इस ऐप को ट्रस्ट इंश्योरेंस लेवल 4 के लिए क्लियर कर दिया गया है। आपको बता देता इस ऐप को सेंटर आफ डेवलपमेंट आफ टेलीमेटिक्स के तरफ से डेवलप किया गया है। संवाद ऐप को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही प्लेटफार्म के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

डीआरडीओ ने सोशल मीडिया अप ट्विटर पर पोस्ट करके संवाद अप के बारे में जानकारी दिया है। इस पोस्ट में बताया गया है कि संवाद ऐप जिसे CDoT के द्वारा तैयार किया गया है और उसने डीआरडीओ के सिक्योरिटी टेस्ट को पास कर लिया है। यह भी व्हाट्सएप की तरह ही फीचर देता है।

New WAP

संवाद ऐप को इस्तेमाल करने के लिए देना होगा पर्सनल जानकारी

आपको बता दे कि संवाद एप्प भी व्हाट्सएप की तरह ही इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए आपको CDoT के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आपको साइन इन करना होगा। साइन अप के लिए आपको कई तरह की पर्सनल डिटेल्स डालना होगा जैसे कि नाम, ईमेल आईडी एड्रेस ऑर्गेनाइजेशन का नाम मोबाइल नंबर आदि। उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा जिससे आपको वेरीफाई करना होगा। हालांकि आम लोगों के लिए अभी इस रोल आउट नहीं किया गया है।

Also Read : जल्द ही जिओ एयरटेल का दबदबा खत्म करेगा BSNL, सरकार ने मिलाया Vi से हाथ लाएगी नया प्लान

व्हाट्सएप की तरह इसमें भी आपको चैटिंग की सुविधा दी जाएगी। यह आपके लिए बहुत ही खास ऐप होगा। यह शानदार ऐप है और आप इसको व्हाट्सएप की तरह इस्तेमाल कर पाएंगे हालांकि यह भारतीय ऐप है।


Share on