Honor Magic 6 Pro : इस फोन के कैमरा क़्वालिटी के आगे iPhone और सैमसंग ने टेके घुटने, कैमरा टेस्ट में DxOMark ने बताया सबसे बेहतर

Follow Us
Share on

Honor Magic 6 Pro : कैमरा टेस्ट के मामले में सबसे ज्यादा भरोसेमंद टेस्ट DxOMark को ही माना जाता है जो आमतौर पर एप्पल या फिर सैमसंग के सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन का कैमरा इनकी लिस्टिंग में टॉप पर देखा जाता है। लेकिन अब चीनी कंपनी Honor के नए स्मार्टफोन ने सैमसंग और आईफोन के पावरफुल कैमरा को पीछे छोड़ दिया है। अभी कुछ समय पहले ही Honor का पावरफुल फोन Honor Magic 6 Pro लॉन्च किया गया था।

New WAP

ग्लोबल रैंकिंग में कैमरा को सबसे ज्यादा पॉइंट

इसके कैमरे के रिव्यू को शेयर किया गया और इस डिवाइस में 6.8 इंच का अमोलेड डिस्पले दिया गया है और अब इसने कैमरे के मामले में भी बाकी प्रीमियम डिवाइसेज को पीछे छोड़ दिया है। अभी तक बेस्ट कैमरा डिवाइसेज के लिस्ट में गैलेक्सी s24 अल्ट्रा टॉप पर था लेकिन अभी इसकी जगह Honor ने ले लिया है।

New Honor magic 6 Pro को DxOMark के कैमरा टेस्ट में 157 पॉइंट मिले थे। इस डिवाइस ने गैलेक्सी s24 अल्ट्रा को 2 पॉइंट और आईफोन 15 प्रो मैक्स को 3 पॉइंट से पीछे छोड़ दिया है। ग्लोबल रैंकिंग और अल्ट्रा प्रीमियम रैंकिंग दोनों में ही इस फोन को पहले रैंकिंग मिली हुई है।

Also Read : मोबाइल से डिलीट हो गई है आपकी जरूरी तस्वीरें तो ना हो परेशान, इस तरह चुटकियों में वापस मिलेगी तस्वीर

New WAP

इस नए स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेल्फी कैमरा दिया गया है और इससे मिले रिजल्ट ने भी रिव्यूज को काफी प्रभावित किया है। इसने सेल्फी फोटोग्राफी के मामले में भी Apple iPhone 15 Pro Max को पीछे छोड़ दिया है।

इसके फीचर्स भी काफी पसंद किया जा रहे हैं। यह दमदार स्मार्टफोन का डिजाइन भी यूजर्स को बेहद पसंद आ रहा है और बड़े पैमाने पर लोग इसकी खरीदारी कर रहे हैं।


Share on